
किस बीमारी में नहीं खाना चाहिए अनानास (Disease You Should Not Eat Pineapple)
हेल्दी रहने के लिए डाइट में ज्यादा से ज्यादा फल व सब्जियां शामिल करने की सलाह दी जाती है। फलों की बात करें तो रोजाना अलग-अलग रंग के फलों को अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए, ताकि शरीर को अलग प्रकार के पोषक तत्व मिलते रहें। अनानास को भी हेल्दी और अलग-अलग प्रकार के पोषक तत्वों से भरे फलों में से एक माना जाता है। विटामिन और मिनरल्स से भरे अनानास का सेवन करना आपकी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है। लेकिन क्या आपको पता है कि अनानास हर किसी के लिए फायदेमंद नहीं होता है। इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही बीमारियों के बारे में बताने वाले हैं, जिसके दौरान अनानास का सेवन नहीं करना चाहिए। चलिए जानते हैं किन बीमारियों में अनानास का सेवन करना फायदेमंद नहीं माना जाता है।