
काली गर्दन को कैसे करें साफ?
How To Get Rid Of Dark Neck : जब भी आप कभी बैकलेस ब्लाउज या फिर चाइनीज कॉलर वाला शर्ट पहनते हैं, तो काले-काले गर्दन की वजह से आपको शर्मिंदगी का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए गर्दन को साफ रखना बहुत ही जरूरी है। यह परेशानी न सिर्फ महिलाओं को होती है, बल्कि पुरुषों के गर्दन की स्किन भी काली हो सकती है। इसका कारण न सिर्फ गंदगी होता है, बल्कि टैनिंग की वजह से भी इस तरह की शिकायत हो सकती है। वहीं, हनीं छोटा हेयर कट के कारण धूप और गंदगी के कारण गर्दन पर काली पपड़ी सी जमा होने लगती है। इस स्थिति में गर्दन की स्किन काली और भट्टी सी नजर आती है। इस स्थिति में आप कुछ असरदार नुस्खों को आजमा सकते हैं। आज हम आपको इस लेख में काली गर्दन की परेशानी को दूर करने के कुछ असरदार उपाय बताएंगे। आइए जानते हैं काली गर्दन की शिकायत कैसे दूर करें?