• हिंदी

रातभर में गर्दन का कालापन कम करने के लिए अपनाएं ये 5 नुस्खे, तुरंत मिलेगा रिजल्ट

How To Get Rid Of Dark Neck : गर्दन के कालेपन को कम करने के लिए आप कई तरह के नुस्खों को आजमा सकते हैं। आइए जानते हैं इन नुस्खों के बारे में विस्तार से-

Written by Kishori Mishra | Published : September 26, 2023 4:38 PM IST

काली गर्दन को कैसे करें साफ?

How To Get Rid Of Dark Neck : जब भी आप कभी बैकलेस ब्लाउज या फिर चाइनीज कॉलर वाला शर्ट पहनते हैं, तो काले-काले गर्दन की वजह से आपको शर्मिंदगी का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए गर्दन को साफ रखना बहुत ही जरूरी है। यह परेशानी न सिर्फ महिलाओं को होती है, बल्कि पुरुषों के गर्दन की स्किन भी काली हो सकती है। इसका कारण न सिर्फ गंदगी होता है, बल्कि टैनिंग की वजह से भी इस तरह की शिकायत हो सकती है। वहीं, हनीं छोटा हेयर कट के कारण धूप और गंदगी के कारण गर्दन पर काली पपड़ी सी जमा होने लगती है। इस स्थिति में गर्दन की स्किन काली और भट्टी सी नजर आती है। इस स्थिति में आप कुछ असरदार नुस्खों को आजमा सकते हैं। आज हम आपको इस लेख में काली गर्दन की परेशानी को दूर करने के कुछ असरदार उपाय बताएंगे। आइए जानते हैं काली गर्दन की शिकायत कैसे दूर करें?

बेसन और नींबू का करें इस्तेमाल - Besan And Lemon Juice For Dark Neck

गर्दन पर जमा काली पपड़ी की परेशानी को दूर करने के लिए आप बेसन और नींबू का मिश्रण लगा सकते हैं। इसके लिए 1 कटोरी में 1 चम्मच बेसन लें, इसमें 1 नींबू का रस डाल लें। अब इस मिश्रण को गर्दन पर लगाएं और 2 से 3 मिनट के लिए अच्छी तरह से रगड़ दें। ऐसा करने से आपकी गर्दन की स्किन अच्छे से क्लीन होगी। साथ ही डार्क नेक की परेशानी भी कुछ ही दिनों में गायब हो सकती है।  Also Read - थायराइड से निजात पाने के लिए अपनाएं आयुर्वेद के ये शानदार टिप्स

शहद और नींबू - Honey And Lemon Combination Best For Skin

काली गर्दन को साफ करने के लिए आप शहद और नींबू का मिश्रण लगा सकते हैं। यह काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। इसके लिए शहद और नींबू के रस को मिक्स कर लें। अब इस रस को अपने गर्दन पर लगाकर करीब 15 मिनट के लिए छोड़ दें और बाद में हल्के हाथों से मसाज करके गर्दन को साफ कर लें।

दूध और हल्दी का मिश्रण है बेस्ट - Milk And Turmeric For Dark Skin

डार्क नेक की परेशानी को कम करने के लिए दूध और हल्दी का मिश्रण भी फायदेमंद साबित हो सकता है। इससे आपकी स्किन की रंगत बेहतर हो सकती है। इसके लिए 1 कटोरी में 1 चम्मच दूध लें और इसमें चुटकीभर हल्दी डालकर इसे अच्छे से मिक्स कर लें। अब इस मिश्रण को अपने गर्दन पर लगाकर करीब 10 मिनट तक स्क्रब करें। बाद में अपनी गर्दन को साफ पानी से धो लें।  Also Read - कहीं आप भी तो नहीं पीते रोज ये हरा जूस? तो आज से बंद करें इसका सेवन, शरीर में बनाता है ये 5 समस्याएं

हल्दी और दही का पैक - Is Turmeric And Curd Good For Dark Neck?

गर्दन पर जमा मैल और टैनिंग की परेशानी को दूर करने के लिए आप हल्दी और दही का मिश्रण लगा सकते हैं। इस पैक को तैयार करने के लिए 1 चम्मच दही में हल्दी को मिक्स कर लें। अब इस मिश्रण को गर्दन पर लगाएं और करीब 20 मिनट के लिए गर्दन को साफ कर लें। इससे डार्क नेक की परेशानी को दूर किया जा सकता है।

टमाटर का करें इस्तेमाल - Tomato Is Good For Dark Neck

गर्दन के कालेपन की परेशानी को कम करने के लिए टमाटर का पेस्ट लगाएं। दरअसल, टमाटर में स्किन की लाइटनिंग को बढ़ाने का गुण होता है। इसके लिए 1 टमाटर को बीच से काट लें। अब इसमें थोड़ा सा ओटमील या चीनी लगाएं और गर्दन पर डायरेक्ट रगड़ें। इससे कुछ ही दिनों में डार्क नेक की परेशानी को कम किया जा सकता है।  Also Read - Periods Tips: Periods में Pad बदलने को लेकर आप भी रहती हैं कंफ्यूज? जानें सही समय