Sign In
  • हिंदी

वजन घटाने के लिए इन 5 तरीकों से करें चिया सीड्स का सेवन, तुरंत मिलेगा बेहतर रिजल्ट

Chia Seeds for Weight loss : शरीर के बढ़ते वजन को कंट्रोल करने के लिए आप चियासीड्स का सेवन कर सकते हैं। इससे आपको काफी अच्छा रिजल्ट मिल सकता है। आइए जानते हैं वजन घटाने के लिए कैसे करें चिया सीड्स का सेवन?

Written by Kishori Mishra | Updated : June 4, 2023 1:12 PM IST

वजन घटाने के लिए कैसे करें चिया सीड्स का सेवन?

Chia Seeds for Weight loss : आज के समय में लोगों को कई तरह की परेशानियां हो रही हैं। इन परेशानियों में शरीर का वजन बढ़ना शामिल है। अगर आपके शरीर का वजन काफी तेजी से बढ़ रहा है, तो इस स्थिति में आप चिया सीड्स का सेवन कर सकते हैं। चिया सीड्स ओमेगा-3 फैटी एसिड्स से भरपूर होता है। इसके अलावा यह फाइबर का भी काफी अच्छा स्त्रोत है। इसके सेवन से न सिर्फ आपके शरीर का वजन घट सकता है, बल्कि शरीर की कई परेशानियां भी कम हो सकती हैं। शरीर के बढ़ते वजन को कम करने के लिए आप कई तरह से चिया सीड्स का सेवन कर सकते हैं। आइए जानते हैं वजन को घटाने के लिए कैसे करें चिया सीड्स का सेवन?

खाने में करें मिक्स

सब्जियां, खीर, जूस जैसी चीजों में भी आप चिया सीड्स को मिक्स करके खा सकते हैं। इस मिश्रण से आपके शरीर का वजन कम हो सकता है। साथ ही यह आपके दिमाग की क्षमता को भी बढ़ावा दे सकता है।  Also Read - फ्लैट टमी पाने के लिए इन 4 तरीकों से खाएं चिया सीड्स, मक्खन की तरह पिघलेगी की चर्बी

सलाद के साथ

वजन को घटाने के लिए कई लोग सलाद और स्मूदी का सेवन करते हैं। इन सलाद और स्मूदीज में आप चिया सीड्स को छिड़कर खा सकते हैं। इससे आपको अधिक बेहतर रिजल्ट मिलेगा।

पैनकेक या पुडिंग के साथ

वजन को तेजी से घटाने के लिए आप चिया सीड्स का सेवन पुडिंग या पैनकेक के साथ मिक्स करके खा सकते हैं। इससे आपका वजन काफी तेजी से कम हो सकता है। साथ ही यह आपकी हड्डियों की मजबूती को भी बढ़ावा देता है।  Also Read - Wheatgrass Benefits: व्हीटग्रास से होगा इंस्टेंट Weight Loss, जानें इस सुपरफूड के और भी हैरान कर देने वाले फायदे

ओटमील और कॉर्नफ्लैक्स के साथ

वजन को कम करने के लिए चियासीड्स को ओटमील या फिर कॉर्न फ्लैक्स के साथ खाया जा सकता है। यह आपके शरीर की अतिरिक्त चर्बी को घटाता है। साथ ही बेली फैट को कम करने में भी सहायक है।

पानी में भिगोकर खाएं चिया सीड्स

शरीर के बढ़ते वजन को अगर आप कंट्रोल करना चाहते हैं, तो चिया सीड्स का सेवन पानी में भिगोकर कर सकते हैं। इसके लिए 1 गिलास पानी लें। इसमें 2 चम्मच करीब चिया सीड्स मिक्स करके रातभर पानी में भिगोकर छोड़ दें। इसके बाद इस पानी का सेवन सुबह खाली पेट करें। इससे आपके शरीर का वजन तेजी से घट सकता है।  Also Read - हार्ट पेशेंट को Bypass Surgery की जरूरत कब पड़ती है, जानिए बाईपास सर्जरी का पूरा प्रोसेस