Sign In
  • हिंदी

शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए खाएं ये 5 सब्जियां, इनमें से 1 सब्जी तो मिलती है 5 रुपए से कम दाम पर

शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए खाएं ये 5 सब्जियां, इनमें से 1 सब्जी तो मिलती है 5 रुपए से कम दाम पर।

Written by Sadhna Tiwari | Updated : January 27, 2023 4:36 PM IST

1/5

शुगर कंट्रोल करने के लिए टिप्स

Sugar Controlling Vegetables : डायबिटीज के मरीजों को डाइट पर जहां ध्यान देने की जरूरत पड़ती है वहीं, उन्हें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वह जिन भी चीजों का सेवन करते हैं उनसे उनका बढ़ा हुआ ब्लड शुगर लेवल तेजी से कम हो सके। डायबिटिक्स को लो जीआई फूड्स के साथ हाई फाइबर फूड्स का सेवन करने की सलाह दी जाती है। सर्दियों में मिलनेवाली कई सब्जियां इन्हीं दोनों खूबियों से भरपूर होती हैं और इसीलिए, उन्हें डायबिटिक्स के लिए बहुत अच्छा माना जाता है। यहां हम लिख रहे हैं कुछ ऐसी ही सब्जियों के बारे में जो डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद होती हैं और जिनके सेवन से ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है। (Sugar Controlling Vegetables In Hindi)

2/5

खीरा

बॉडी को हाइड्रेटेड रखने के लिए खीरे का सेवन लाभकारी होता है। वहीं, खीरा खाने से ब्लड शुगर लेवल भी कंट्रोल में रहता है। इसके साथ ही यह डायबिटीज से जुड़ी कॉम्प्लिकेशन्स को भी कम करता है।  Also Read - बालों का झड़ना होगा बंद जब घर में बनाकर लगाएंगे ये 5 होममेड हेयर मास्क, जानें बालों के लिए हेल्दी हेयर मास्क

3/5

अदरक

रोजमर्रा की कुकिंग में इस्तेमाल होनेवाला अदरक भी डायबिटीज के मरीजों के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। अदरक का रस अन्य सब्जियों के साथ मिलाकर पीने से फायदा होती है।

4/5

टमाटर

ब्लड शुगर लेवल को अंडर कंट्रोल रखने के लिए टमाटर का सेवन भी बहुत फायदेमंद माना जाता है। ताजे टमाटरों को काटकर ऊपर से काला नमक बुरककर खाएं। इसी तरह टमाटर का अन्य सब्जियों के साथ मिलाकर जूस पीने से भी फायदा होती है।  Also Read - Asperger Syndrome: कंगना रनौत पर लगा था इस बीमारी से पीड़ित होने का आरोप, लोगों से मिल-जुल कर रहना हो जाता है नामुमकिन

5/5

धनिया

कुछ स्टडीज के अनुसार, हरी धनिया की पत्तियों में शुगर लेवल कम करने वाले तत्व होते हैं। इसीलिए, धनिए का सेवन करने से फायदा होता है।