Sign In
  • हिंदी

झुलसती गर्मी में स्किन का रंग हो गया है काला? इन 5 नैचुरल उपायों से रंगत में लाएं निखार

Remedies for Sun Tanning : गर्मियों में टैनिंग की परेशानी होने का खतरा अधिक रहता है। सन टैन की समस्या को दूर करने के लिए आप तरह-तरह के नुस्खों को फॉलो कर सकते हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में-

Written by Kishori Mishra | Updated : May 27, 2023 12:51 PM IST

झुलसती हुई स्किन की परेशानी कैसे करें कम

Remedies for Sun Tanning : गर्मी में तेज धूप की वजह से स्किन काफी ज्यादा झुलसने लगती है, जिसकी वजह से चेहरे पर रैशेज, खुजली, पसीना जैसी परेशानियां होने का खतरा रहता है। जब सूर्य की तेज रोशनी आपकी स्किन पर पड़ती है, जो इसकी वजह से सनबर्न होने की संभावना भी बढ़ जाती है। साथ ही आपकी स्किन पर दाग-धब्बे बढ़ जाते हैं। ऐसे में स्किन काफी ज्यादा खराब नजर आने लगता है। अगर आप चाहते हैं कि गर्मियों में भी आपकी स्किन निखरी और ग्लोइंग दिखे, तो इसके लिए आप कुछ असरदार नुस्खों को फॉलो कर सकते हैं। आज हम आपको 5 ऐसे नैचुरल उपाय बताएंगे, जिससे आप झुलसती गर्मी में स्किन की रंगत में सुधार ला सकते हैं। आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में-

एलोवेरा से स्किन की करें रिपेयरिंग

स्किन की रिपेयरिंग के लिए आप अपने चेहरे पर एलोवेरा जेल लगा सकते हैं। एलोवेरा जेल से आपको झुलसती हुई स्किन से आराम मिलेगा। साथ ही इसमें एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-वायरल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होता है, जिससे स्किन की परेशानियों को शांत करने में मदद मिल सकती है।  Also Read - उंगलियों में भी दिखते हैं कोलेस्ट्रॉल के लक्षण, इन संकेतों से तुरंत करें पहचान

बेसन से टैनिंग होगी दूर

स्किन के लिए बेसन भी काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। गर्मी में अगर आपके चेहरे पर काफी ज्यादा टैनिंग हो गई है, तो इस स्थिति में आप बेसन में थोड़ा सा हल्दी और नींबू का रस मिस्क करके अपने चेहरे पर लगाएं। इससे स्किन की टोनिंग बेहतर होती है। साथ ही टैन की परेशानी कम हो सकती है।

दही और शहद से टैनिंग की समस्या होगी कम

टैनिंग की परेशानी को कम करने के लिए दही और शहद से तैयार पैक अपने चेहरे पर लगाएं। दही में नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट होता है, जिससे स्किन को एक्सफोलिएट करने में मदद मिल सकती है। इसके अलावा दही में नेचुरल एसिड और एंजाइम होता है, जिससे स्किन की परेशानियां कम होती हैं। साथ ही यह स्किन को लंबे समय तक सुरक्षित रख सकती हैं।  Also Read - आपकी इन छोटी-छोटी गलतियों की वजह से किडनी हो सकती है फेल, समय रहते हो जाएं सतर्क

दूध और खीरा झुलसती स्किन से दिलाए राहत

झुलसती स्किन की परेशानी को दूर करने के लिए आप दूध और खीरा से बने मिश्रण का चेहरे पर प्रयोग करें। इसमें विटामिन सी होता है, जो आपकी स्किन को गहराई से क्लीन कर सकता है। साथ ही स्किन को साफ करने में मदद मिल सकती है। खीरा और दूध के बना फेस पैक स्किन को ठंडक भी देने में प्रभावी हो सकता है।

टमाटर से स्किन पर लाएं सुधार

अगर आप गर्मियों में टैनिंग की परेशानी से बचना चाहते हैं, तो अपने चेहरे पर टमाटर का रस लगाएं। टमाटर के रस में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर रूप से होता है. जो स्किन में कोलेजन को बढ़ा सकता है। इसके साथ ही टमाटर में लाइकोपिन होता है, जिससे आप स्किन को सुरक्षित रख सकते हैं। साथ ही सन डैमेज से भी स्किन को सुरक्षित रख सकते हैं।  Also Read - नीम की पत्तियों का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल करना भी होता है घातक, हो सकती हैं ये समस्याएं