झड़ते बालों की दवा (Hair fall medicine) के बारे में लोग सबसे ज्यादा सर्च करते हैं. लेकिन दवाओं की अपेक्षा खान-पान और सही घरेलू उपाय ज्यादा कारगर होते हैं. शरीर में विटामिन की कमी की वजह से बहुत तेजी से हेयर फॉल होता है. बालों का झड़ना (Hair fall medicine) एक आम समस्या है. लेकिन इसके प्रति लापरवाही बहुत नुकसान पहुंचाती है. शरीर में पोषक तत्वों की कमी और बालों की सही देखभाल न करना हेयर फॉल की मुख्य वजह होती है. हम यहां पर 5 ऐसे जूस के बारे में बता रहे हैं जो झड़ते बालों की दवा के तौर पर काम करते हैं. इसके अलावा ये 5 जूस शरीर में विटामिन की कमी को भी दूर करने का काम करते हैं. झड़ते बालों के घरेलू उपाय (Home Remedies for Hair Fall) के बारे में आप बहुत से प्रयोग अगर कर चुके हों तो इन 5 जूसों को भी एक बार आजमाकर जरूर देखें. इससे होने वाले फायदे के बारे में हमें जरूर लिखकर बताएं. Hair fall medicine.