
Toothache
Home Remedies for Toothache: दांत का दर्द जब उठता है तो व्यक्ति परेशान हो जाता है। दांत का दर्द कई वजहों से होता है। कमज़ोर मसूड़ों और कैविटी (Cavities) के अलावा कई बार ठंड के मौसम में लोगों को बार-बार दांतों और हड्डियों में दर्द होने लगता है। यह दर्द कई बार असहनीय हो जाता है। वहीं जब छोटे बच्चों के दांतों में तकलीफ होने लगती है तो वे दर्द (Toothache) की वजह से रोने लगते हैं। अगर, आप भी दांतों और मसूड़ों में होनेवाले दर्द से परेशान हैं। तो आप राहत के लिए किचन में आमतौर पर इस्तेमाल होने वाली कुछ मामूली चीजों से आराम पा सकते हैं। यहां पढ़ें दांत दर्द से राहत दिलाने वाले कुछ ऐसे ही घरेलू नुस्खों के बारे में और जानें उनके इस्तेमाल का तरीका। (Home Remedies for Toothache)