
हृदय को स्वस्थ रखने वाली कुछ आसान जांचें - Simple Tests To Know Your Heart Health
बढ़ती हार्ट अटैक की घटनाओं के बीच यह पता लगाना जरूरी हो गया है कि आपका हृदय सही तरीके से काम कर रहा है या नहीं। क्योंकि, पिछले कुछ सालों में कई ऐसी सेलिब्रिटी की मौत हुई जिनकी उम्र 30 से 40 के बीच थी। और वह बहुत ही हेल्दी लाइफ़स्टाइल फॉलो कर रहे थे। इसके बावजूद युवाओं में हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट के मामले सामने आना चिंता का विषय है। हार्ट अटैक जैसी दिल की बीमारियों से सतर्क रहने और इसका पता लगाने के लिए आप अपने डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं। वह कुछ आसान से टेस्ट करेंगे और आपको आपके दिल का हाल बताएंगे। यहां हम आपको डॉक्टर द्वारा किया जाने वाले कुछ ऐसे टेस्ट के बारे में बता रहे हैं जो हृदय स्वास्थ्य (Simple Tests To Know Your Heart Health) का पूरा लेखा-जोखा दे देते हैं। अगर कुछ गड़बड़ी होती है तो आप समय रहते उसका उपचार कर अपने हृदय को स्वस्थ कर पाएंगे।