Sign In
  • हिंदी

हेल्दी समझे जाने वाले ये ड्रिंक सीधा किडनी पर अटैक, जानें कौन से पेय पदार्थ आपको बना रहे किडनी का मरीज

Unhealthy drinks for kidney: किडनी को हेल्दी रखने के लिए सही डाइट और ड्रिंक्स के साथ-साथ कुछ अन्य बातों का ध्यान रखना भी जरूरी है। इस लेख में जानें हेल्दी दिखने वाले ऐसे ड्रिंक जो सेहत को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

Written by Mukesh Sharma | Published : April 26, 2023 2:14 PM IST

किडनी के मरीज न पीएं ये ड्रिंक (Drinks Bad For Kidney Patient)

Healthy looking drinks that are bad for kidney: किडनी हमारे शरीर का एक जरूरी अंग है और लिवर, फेफड़े व हृदय की तरह इसकी खास देखभाल करनी बहुत जरूरी है। आजकल देखा जा रहा है, हर व्यक्ति को कोई न कोई स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं होती हैं और इस कारण से दवाएं लेनी पड़ती हैं। इन दवाओं को फिल्टर करके शरीर से बाहर निकालना हमारी किडनी का ही काम है। सरल शब्दों में कहें तो यदि हमारी किडनी ठीक से काम नहीं कर पाएगी या किडनी से जुड़ी कोई बीमारी हमें अगर हो जाती है, तो अन्य बीमारियों का इलाज करने के लिए भी हम दवाएं नहीं ले पाएंगे। वैसे तो हेल्दी डाइट व हेल्दी ड्रिंक्स का सेवन करके किडनी व अन्य अंगों को सुरक्षित रखा जा सकता है। लेकिन बहुत ही कम लोग जानते हैं कि हेल्दी दिखने वाले कुछ ड्रिंक अंदर ही अंदर किडनी को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इस लेख में हम आपको 5 ऐसे खास तरह के ड्रिंक्स के बारे में आपको बताने वाले हैं, जो आपकी सेहत के लिए तो हेल्दी हैं, लेकिन आपकी किडनी पर अटैक कर सकते हैं।

संतरे का जूस (Orange Juice For Kidney)

ऐसा नहीं है कि संतरे का जूस आपकी किडनी के लिए नुकसानदायक है। लेकिन खासतौर पर यदि आपको पहले से ही किडनी से जुड़ी कोई समस्या है, तो संतरे के जूस का जरूरत से ज्यादा मात्रा में सेवन करना आपकी किडनी को नुकसान पहुंचा सकता है। यदि आपको किडनी से जुड़ी किसी प्रकार की समस्या है, तो आपको कब और कितनी मात्रा में संतरे का जूस पीना चाहिए आदि के बारे में डॉक्टर से सलाह जरूर लें। Also Read - Periods में महिलाओं को नहीं पीनी चाहिए चाय, जानें कैसे सेहत पर पड़ता है इसका बुरा असर

शिकंजी (Shikanji For Kidney)

गर्मियों में शिकंजी पीने का मजा अलग ही होता है। शिकंजी आपके शरीर को ठंडा रखता है और साथ ही पेट से जुड़ी कई बीमारियों को दूर करने में भी मदद करता है। लेकिन क्या आपको पता है कि इसमें नमक, नींबू और अन्य कई ऐसी चीजें होती हैं, जिनका ज्यादा मात्रा में सेवन करना किडनी को नुकसान पहुंचा सकता है।

नींबू पानी (Lemon Water For Kidney)

गर्मियों में कुछ लोगों को बार-बार नींबू पानी पीने की आदत होती है। लेकिन क्या आपको पता है कि जिन लोगों को पहले से ही किडनी से जुड़ी कोई बीमारी है, उनके लिए नींबू पानी का ज्यादा सेवन सुरक्षित नहीं माना जाता है। डॉक्टर किडनी के मरीजों को इसका सेवन लिमिट में ही करने की सलाह देते हैं। Also Read - Bedtime Drinks: रात को सोने में आती है दिक्कत? इन Drinks का करेंगे सेवन तो जल्दी आएगी नींद

मसाला छाछ (Masala Chach For Kidney)

छाछ सबसे ज्यादा हेल्दी नेचुरल ड्रिंक में से एक माना जाता है। खासतौर पर गर्मियों में छाछ से शरीर को कई फायदे भी मिलते हैं। लेकिन कुछ लोग मसाला छाछ पीना पसंद करते हैं, जो किडनी के मरीजों के लिए अच्छा ऑप्शन नहीं हैं। मसाला छाछ में नमक ज्यादा मात्रा में पाया जाता है, जो किडनी को खराब कर सकता है।

पैकिंग वाले फ्रूट जूस (Packed Fruit Juice For Kidney)

फलों के रस किडनी के लिए बेहद फायदेमंद माने जाते हैं। लेकिन मार्केट में पैकिंग में मिलने वाले फ्रूट जूस सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं। पैकिंग में आने वाले फ्रूट जूस में शुगर, कलर और प्रिजर्वेटिव्स एड किए जाते जो आपकी किडनी को नुकसान पहुंचा सकते हैं। Also Read - खाली पेट सेब का सिरका पीने से मिलते हैं 7 जबरदस्त फायदे