
किडनी के मरीज न पीएं ये ड्रिंक (Drinks Bad For Kidney Patient)
Healthy looking drinks that are bad for kidney: किडनी हमारे शरीर का एक जरूरी अंग है और लिवर, फेफड़े व हृदय की तरह इसकी खास देखभाल करनी बहुत जरूरी है। आजकल देखा जा रहा है, हर व्यक्ति को कोई न कोई स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं होती हैं और इस कारण से दवाएं लेनी पड़ती हैं। इन दवाओं को फिल्टर करके शरीर से बाहर निकालना हमारी किडनी का ही काम है। सरल शब्दों में कहें तो यदि हमारी किडनी ठीक से काम नहीं कर पाएगी या किडनी से जुड़ी कोई बीमारी हमें अगर हो जाती है, तो अन्य बीमारियों का इलाज करने के लिए भी हम दवाएं नहीं ले पाएंगे। वैसे तो हेल्दी डाइट व हेल्दी ड्रिंक्स का सेवन करके किडनी व अन्य अंगों को सुरक्षित रखा जा सकता है। लेकिन बहुत ही कम लोग जानते हैं कि हेल्दी दिखने वाले कुछ ड्रिंक अंदर ही अंदर किडनी को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इस लेख में हम आपको 5 ऐसे खास तरह के ड्रिंक्स के बारे में आपको बताने वाले हैं, जो आपकी सेहत के लिए तो हेल्दी हैं, लेकिन आपकी किडनी पर अटैक कर सकते हैं।