• हिंदी

Head Lice Home Remedies : क्या आपके बच्चे के सिर में हो गयी हैं जुएं, आज़माएं ये 5 घरेलू तरीके, मिलेगा छुटकारा

जुएं सिर की त्वचा में बैठ जाती हैं और खून चूसती हैं। जिससे, सिर में घाव, खुजली और जलन भी होती है। जुओं के चलते स्किन इंफेक्शन भी हो सकता है। (Head Lice Hazards) आइए जानते हैं जुएं साफ करने के कुछ घरेलू उपाय, जो नैचुरल हैं और बच्चों के लिए सेफ भी। (Head Lice Home Remedies)

Written by Sadhna Tiwari | Updated : January 15, 2021 7:29 PM IST

1/7

Natural-remedies-for-head-lice

Head Lice Home Remedies: बच्चों के सिर में कई बार जुएं आ जाती हैं जिससे, उन्हें बार-बार सिर में खुजली और सरसराहट-सी महसूस होती हैं। आमतौर पर माना जाता है कि बालों की ठीक तरह से सफाई ना करने की वजह से जुएं होती हैं। लेकिन, ज़्यादातर मामलों में बच्चों के बालों में जुएं किसी और के सिर से ट्रांसफर होती हैं। जब बच्चे एक-दूसरे के साथ खेलते-कूदते हैं, तब जुएं उनके सिर में चढ़ जाती हैं। ये जुएं सुंदर और साफ-सुथरे लगने वाले लोगों के सिर में भी चढ़ सकती हैं। (Head Lice Causes and Reasons)

2/7

क्या बालों में जुएं होना किसी बीमारी का संकेत है?- ये छोटे-छोटे जीव आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक साबित हो सकते हैं। क्योंकि, जुएं सिर की त्वचा में बैठ जाती हैं और खून चूसती हैं। जिससे, सिर में घाव, खुजली और जलन भी होती है। जुओं के चलते स्किन इंफेक्शन भी हो सकता है। (Head Lice Hazards) आइए जानते हैं जुएं साफ करने के कुछ घरेलू उपाय, जो नैचुरल हैं और बच्चों के लिए सेफ भी। (Head Lice Home Remedies) Also Read - शरीर में इस एक विटामिन की कमी होते ही डैमेज होने लगते हैं हार्ट और ब्रेन, ऐसे रखें अपने शरीर में पूर्ति

3/7

Are Curry Leaves And Coconut Oil Good For Hair?

You can use this oil to make hair long and thick. Let us know how to make oil at home. Ingredients For Curry Leaves And Coconut Oil: a handful of curry leaves, one bowl of coconut oil

4/7

Apple-cider-vinegar

Apple Cider Vinegar (ACV): Mix one-part apple cider vinegar and one-part water and mix well. Apply the mixture on the affected area using the cotton ball. Let it sit for 10 minutes and wash it off using normal water. Do this once or twice a day to let it work effectively. It contains astringent and antiseptic properties of ACV, which helps reduce inflammation.  Also Read - लिवर डिटॉक्स करने में कारगर हैं ये आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियां, बस जान लें इस्तेमाल का सही तरीका

5/7

Head-lice-In-marathi

बेकिंग सोडा- किचन में इस्तेमाल होने वाला साधारण बेकिंग सोडा (Baking Soda for Hair Care) भी बालों से जुएं साफ करने का काम करता है। 2 चम्मच ऑलिव ऑयल में 1-2 चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं। फिर,इससे सिर की त्वचा यानि स्कैल्प की मसाज करें। (Home Remedies for Head Lice)

7/7

Olive-oil

ऑलिव ऑयल- जैतून का तेल यानि ऑलिव ऑयल (Olive Oil), स्किन केयर और हेयर केयर के लिए काफी फायदेमंद तेल है। लेकिन, यह जुएं साफ करने के भी काम आता है। दरअसल, ऑलिव ऑयल काफी गाढ़ा होता है। इस तेल से सिर की मसाज करने से जुएं मर जाती हैं। उसके बाद कंघी करने पर ये जुएं आसानी से बालों से बाहर निकल जाती हैं। (Head Lice Home Remedies)