Sign In
  • हिंदी

माइग्रेन में दवाओं से कई गुना फायदेमंद है ये फूड्स, आज से डाइट में करें शामिल

Foods for Migraine : माइग्रेन में होने वाले दर्द को कम करने के लिए दवा के बजाय कुछ खाद्य पदार्थों का सेवन कर सकते हैं। इन खाद्य पदार्थों की मदद से आप माइग्रेन को ट्रिगर होने से बचा सकते हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में-

Written by Kishori Mishra | Published : March 29, 2023 11:56 AM IST

इन फूड्स से माइग्रेन से पाएं राहत

Foods for Migraine : सिरदर्द होना काफी सामान्य है। हम में से लगभह हर व्यक्ति कभी न कभी सिरदर्द से जरूर परेशान हुआ होगा। लेकिन माइग्रेन की बात की जाए, तो यह एक ऐसी समस्या है, जिससे ग्रसित व्यक्ति को काफी तीव्र सिरदर्द होता है। ऐसे में मरीजों का कामकाज प्रभावित होता है। माइग्रेन को कुछ फूड्स ट्रिगर कर सकते हैं, इस बात से कई लोग वाकिफ होंगे। लेकिन क्या आप कुछ ऐसे फूड्स को जानते हैं, जिससे माइग्रेन को कंट्रोल करने में मदद मिलती है। जी हां, आप कुछ खाद्य पदार्थों के माध्यम से माइग्रेन को कंट्रोल कर सकते हैं। आइए जानते हैं इन फूड्स के बारे में-

अदरक से माइग्रेन करें कंट्रोल

माइग्रेन की परेशानियों को कंट्रोल करने के लिए आप अदरक का सेवन कर सकते हैं। अदरक में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जिससे माइग्रेन के दर्द को दूर करने में मदद मिलती है। माइग्रेन की स्थिति में आप अदरक का प्रयोग चाय, अदरक ऑयल और कुछ सप्लीमेंट्स के रूप में कर सकते हैं।  Also Read - Bathing At Night : रात में नहाने से होते हैं ये 6 नुकसान

चेरी माइग्रेन से दिलाए छुटकारा

चेरी स्वास्थ्य के लिए काफी हेल्दी मानी जाती है। यह माइग्रेन की समस्याओं को दूर करने में आपकी मदद कर सकता है। इसकी मदद से आप माइग्रेन के दर्द को कम कर सकते हैं। चेरी में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जिससे माइग्रेन का दर्द कम हो सकता है। इस स्वादिष्ट फल को आप दोपहर के स्नैक्स के रूप में अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं।

पेपरमिंट है प्रभावी

माइग्रेन के दर्द को कम करने के लिए आप पेपरमिंट का भी प्रयोग कर सकते हैं। इसमें कूलिंग इफेक्ट होता है, जो सिरदर्द को कम करने में असरदार साबित हो सकता है। पेपरमिंट टी का सेवन आप या के रूप में या फिर पेपरमिंट एसेंशियल ऑयल को अरोमा थेरेपी के रूप में प्रयोग कर सकते हैं। इससे सिरदर्द को कम करने में काफी हद तक मदद मिलती है।  Also Read - दांतों की जड़ें खराब होने पर दिखते हैं ये लक्षण, एक्सपर्ट से जानिए बचाव के टिप्स

हल्दी है गुणों से भरपूर

हल्दी के गुणों की चर्चा जितनी की जाए, उतना ही कम है। इस खास मसाले में माइग्रेन को कम करने का गुण होता है। इसमें मौजूद करक्यूमिन यौगिक में माइग्रेन के दर्द को कम करने का गुण होता है, जो सिरदर्द से उबरने में आपकी मदद कर सकता है।

माइग्रेन से राहत दिलाए पालक

पालक का सेवन करने से माइग्रेन की परेशानियां कंट्रोल की जा सकता है। इसमें मौजूद मैग्नीशियम, आयरन और अन्य जरूरी पोषक तत्व माइग्रेन को ट्रिगर होने से रोकती हैं। अगर आप माइग्रेन की समस्याओं को कंट्रोल करना चाहते हैं, तो पालक का नियमित रूप से सेवन करें।  Also Read - सिर्फ इस 1 टाइप की बेरी से आप यूटीआई को दे सकते हैं मात! स्टडी में दावा खाते ही आधा हो जाता है इंफेक्शन

शकरकंद से कंट्रोल करें माइग्रेन

स्वीट पोटैटो यानी शकरकंद माइग्रेन में होने वाले सिरदर्द से राहत दिलाने में आपकी मदद कर सकता है। इसमें विटामिन बी6 से होता है, जो माइग्रेन को ट्रिगर करने से रोक सकता है। साथ ही स्थिति की गंभीरता को भी रोक सकता है। अगर आप माइग्रेन की परेशानियों को कम करना चाहते हैं, तो शकरकंद का सेवन करें।