
मॉडल दिनेश मोहन की वेट लॉस स्टोरी
"जब तक आप दिल से बूढ़े नहीं होते, उम्र केवल एक आंकड़ा है।" इसका बेस्ट उदाहरण हैं बॉलीवुड एक्टर और मॉडल दिनेश मोहन (Dinesh Mohan), इन्हें कई लोग प्यार से 'स्टाइलिश ग्रैंड पा' भी बुलाते हैं। फिल्म 'सांड की आंख' (Saand Ki Aankh) में आपने इन्हें एक रियासत के महाराज के किरदार में देखा था जो प्रकाशी तोमर और चंद्रो तोमर (Chandro Tomar) की शूटिंग स्किल्स से प्रभावित हो जाते हैं। जहां, वे फिल्म में महिला शूटर्स की हौसला हफजाई करते दिखते हैं। वहीं, फिल्म देखने वाले लोग महाराजा बने अभिनेता और मॉडल दिनेश मोहन की शानदार और आकर्षक पर्सनालिटी से प्रभावित हो गए। फिल्मों के अलावा टीवी पर आनेवाले कई विज्ञापनों में दिनेश मोहन अपने स्टाइल और आकर्षक व्यक्तित्व से लोगों को अपना फैन बना रहे हैं। जो भी उन्हें देखता है कहता है कि काश हम भी बुढ़ापे में इतने स्टाइलिश दिखें। वैसे आपको बता दें कि दिनेश मोहन हमेशा इतने फिट नहीं थे। कुछ वर्ष पहले तक उनका वजन 125 किलो था। (Dinesh Mohan Weight Loss Journey)