
Urfi Javed की फिटनेस का खुला राज!
Urfi Javed : सोशल मीडिया 21वीं सदी की वो क्रांति है, जिसने कई स्टार्स को जन्म दिया है। आप भले ही इन स्टार्स को फिल्मों में या फिर सीरियल्स में न देखें लेकिन इन्हें खबरों में हमेशा पाएंगे। इन्हीं में से एक स्टार है उर्फी जावेद (Urfi Javed in hindi)। जी हां, उर्फी को उनके फ्रीक उट फेशन यानि लोगों को चौंका देने वाले ड्रेंसिंग सेंस के लिए जाना जाता है। उर्फी अपने कपड़ों को लेकर हमेशा से सुर्खियों में रहती हैं हालांकि खुद को इस तरह फिट रखना भी अपने आप में चुनौती है। उर्फी एक पबल्कि स्टार हैं, जिनका फैशन सेंस अलग होने के साथ-साथ फिटनेस रूटीन (Urfi Javed fitness routine) भी अनूठा है। आइए जानते हैं सोशल मीडियो सेंशन उर्फी कैसे खुद को रखती है एक दम फिट।