Sign In
  • हिंदी

पहली बार जिम जा रहे हैं तो पहले जान लें ये सेफ्टी टिप्स, इस तरह करें तैयारी, एक्सरसाइज का होगा पूरा फायदा

सही जानकारी ना होने के कारण लोग जिम में कुछ गलतियां कर बैठते हैं जिससे उनकी हेल्थ पर बुरा असर पड़ता है और कई बार चोट लगने या इंजरी का खतरा भी बढ़ जाता है।

Written by Sadhna Tiwari | Updated : March 23, 2023 2:01 PM IST

जिम में हैं नये तो करें ये टिप्स फॉलो

Tips for people going to gym for first time: वर्कआउट करना और फिजिकली एक्टिव रहना हेल्थ के लिए बहुत ही जरूरी है क्योंकि, इससे आप मोटापा, बीपी, डायबिटीज और अन्य कई तरह की बीमारियों से बच सकते हैं। साथ ही फिट रहने से आपकी पर्सनालिटी भी बेहतर रहती है। एक्सरसाइज करने के लिए बहुत से लोग पार्क में जाते हैं तो कुछ लोगों को जिम जाना पसंद आता है। लेकिन, अगर आप पहली बार जिम जा रहे हैं तो आपको कुछ बातों की जानकारी होनी चाहिए। दरअसल, लोग अचानक से बढ़ा वजन देखकर परेशान हो जाते हैं और झटपट जिम पहुंच जाते हैं एक्सरसाइज करने। लेकिन, ऐसा करने से उन्हें नुकसान ही होता है। सही जानकारी ना होने के कारण लोग जिम में कुछ गलतियां कर बैठते हैं जिससे उनकी हेल्थ पर बुरा असर पड़ता है और कई बार चोट लगने या इंजरी का खतरा भी बढ़ जाता है। आइए जानें पहली बार जिम जा रहे लोगों को किस तरह तैयारी करनी चाहिए और किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। (Tips for people going to gym for first time In Hindi. )

अपना गोल समझ लें

एक्सरसाइज करने या जिम जॉइन करने से पहले समझ लें कि आपका फिटनेस गोल क्या है। अपने वर्कआउट रूटीन की प्लानिंग करें और जिम में ट्रेनर की मदद से तय करें कि आपको किन चीजों पर फोकस करना है।  Also Read - World Malaria Day 2023: Malaria से बचाव का ये है सही तरीका, जानें क्या कहना है Experts का

जल्दबाजी ना करें

एक्सरसाइज करते समय इस बात को कभी ना भूलें कि एक्सरसाइज का असर दिखने में समय लग सकता है और धीरे-धीरे ही वर्कआउट के फायदे दिखायी देगें। इसीलिए, इस बात को लेकर उदास या उतावले ना हों कि आपका वजन कम क्यों नहीं हुआ या आपके मसल्स टोन अप नहीं हो रहे।

रोज भरपूर आराम भी करें

जिम में मेहनत करने के साथ-साथ शरीर को पर्याप्त आराम भी दें। दिनभर की मेहनत के बाद आपके शरीर को रिकवरी के लिए समय की जरूरत पड़ती है। इसीलिए, रोज 8 घंटे की नीद सोएं और भरपूर आराम करें।  Also Read - झारखंड में कोरोना विस्फोट, एक ही स्कूल की 69 छात्राएं संक्रमित, स्कूलों को दिए गए खास निर्देश

वर्कआउट से पहले खाएं हेल्दी खाना

बैलेंस्ड डाइट और सही न्यूट्रिशन की मदद से आपको एक्सरसाइज करने में मदद होगी और अच्छे रिजल्टस भी मिलेंगे। इसीलिए, जिम जाने से पहले सही मात्रा में और हेल्दी फूड्स खाएं।