• हिंदी

Essential oils यूज करते समय इन 6 बातों का रखें ख्याल

बच्चों और गर्भवती महिलाओं को एस्सेंशल ऑयल के इस्तेमाल से पूरी तरह बचना चाहिए!

Written by Editorial Team | Published : July 7, 2017 3:42 PM IST

1/7

Essential-oils2 Ules You Must Follow When Using Them

बहुत से लोग एस्सेंशल ऑयल इस्तेमाल करते हैं। क्या आप जानते हैं कि इसे इस्तेमाल करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। सोलफ्लॉवर के मैनेजिंग डायरेक्टर और ऑर्गेनिक हार्वेस्ट में ब्यूटी एक्सपर्ट अमित शारदा आपको बता रहे हैं कि एस्सेंशियल ऑयल यूज करते समय आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

2/7

Ingest-oil Ules You Must Follow When Using Them

इसे मुंह में ना डालें क्योंकि यह सिर्फ बाहरी उपयोग के लिए होता है। हालांकि कुछ लोग इसे डाइलूट्ड फॉर्म में खाना पसंद करते हैं। ऐसे मामले में इसे लेने से पहले डॉक्टर से सलाह लें।  Also Read - सुबह उठकर सिर्फ 15 मिनट के लिए करें ये व्यायाम, आसपास भी नहीं आएंगी बीमारियां

3/7

Pregnant-woman Ules You Must Follow When Using Them

दालचीनी, लौंग, अदरक, चमेली और सेज जैसे एस्सेंशल ऑयल का इस्तेमाल प्रेगनेंसी के दौरान नहीं करना चाहिए। अगर आप इसका इस्तेमाल स्किनकेयर के लिए करना चाहती हैं, तो पहले डॉक्टर से सलाह लें।

4/7

Mucus-membrane Ules You Must Follow When Using Them

एस्सेंशल ऑयल को म्यूकस मेम्ब्रेंस पर ना लगाएं। इसे आंखों के पास ना लगाएं और ना कानों में डालें। कुछ तेल आपके कांटेक्ट लेंस को डैमेज कर सकते हैं। इस तरह के तेल पावरफुल होते हैं जिससे आंखों को नुकसान हो सकता है।  Also Read - बच्चों को निमोनिया का ज्यादा खतरा क्यों रहता है, जानें इसके लक्षण कारण और इलाज के बारे में

5/7

Sensitive-skin Ules You Must Follow When Using Them

सेंसटिव स्किन और रैशेज से पीड़ित लोग इसका इस्तेमाल ना करें। इसे टेस्ट करने के लिए एक इंच का छोटा स्किन पैच बनाएं और तेल से मसाज करें। 24 घंटे वेट करें और देखें कि अगर इस हिस्से में खुजली या जलन होती है, तो इसका मतलब है कि यह उपयोग के लिए सेफ है।

6/7

Infant Ules You Must Follow When Using Them

कई लोग बच्चों के लिए भी एस्सेंशल ऑयल का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि यह सलाह दी जाती है कि शिशुओं और बच्चों के लिए इसका उपयोग न करें। इसके बजाय, पौधे के प्राकृतिक हिस्सों जैसे नीलगिरी, पेपरमिंट आदि की पत्तियों का उपयोग कर सकते हैं। Also Read - तनाव से छुटकारा दिलाने में बेहद कारगर है ये जापानी थेरेपी! कुछ ही देर में मिलेगा आराम

7/7

Dilute-oil Ules You Must Follow When Using Them

इसे सीधे तौर पर यूज ना करें। पहले इसे बेस ऑयल के साथ पतला कर लें। सीधे तौर पर लगाने से त्वचा में जलन हो सकती है। इस हल्का करने के लिए इसके साथ नारियल, ऑलिव ऑयल जरूर मिलाएं।