• हिंदी

7 डायट टिप्स जो वेट लॉस में नहीं आती काम

ज़्यादातर पैकेटबंद खाने-पीने की चीज़ों में ढेर सारी शक्कर होती है।

Written by Editorial Team | Published : January 18, 2017 12:30 PM IST

1/8

Diet Tips For Weight Loss That DO NOT Work Hindi

जब बात हो वेट लॉस की, तो बहुत बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं। कुछ मिनटों में वज़न घटाने से लेकर कुछ दिनों में वेट लॉस करनेवाले डायट प्लान की सलाह बहुत से लोग देते हैं। लेकिन क्या ये सभी कारगर हैं? यहां हम बता रहे हैं कुछ डायट टिप्स जो वेट लॉस में बिल्कुल मदद नहीं करते।

2/8

Avoiding-carbohydrates-entirely Hindi

क्या आप बिल्कुल भी कार्बोहाइड्रेट नहीं लेती? जहां कार्बोहाइड्रेट की मात्रा कम करना बहुत ज़रूरी है वहीं पूरी तरह से कार्बोहाइड्रेट का सेवन बंद करना बिल्कुल ठीक नहीं। इस तरीके से आपको कमज़ोरी महसूस होगी, और आप इस डायट को बहुत दिनों तक फॉलो भी नहीं कर पाएंगी। Also Read - किडनी स्टोन से पहले शरीर में दिखते हैं ये 5 लक्षण, समय रहते हो जाएं सावधान

3/8

Drinking-lots-of-juices Hindi

ढेर सारा जूस पीने से आप ज़्यादा वज़न नहीं घटा पाएंगे। जी हां, पूरी तरह केवल तरल पदार्थ लेने से न केवल आपके शरीर को कमज़ोरी महसूस होगी बल्कि आपके मसल्स को भी पोषण नहीं मिलेगा। यही नहीं, जूस में शक्कर भी मिलायी जाती है इसलिए ज़्यादा जूस पीना वेट लॉस के लिए मददगार साबित नहीं होगा।

4/8

Cooking-food-at-home Hindi

ज़्यादातर डायटिशियन आपको अपना खाना खुद पकाने की सलाह देते हैं ताकि आप उसमें हेल्दी चीज़ें मिला सकें। लेकिन ज़रूरी नहीं कि जो हेल्दी चीज़ें आप अपने खाने में मिला रही हैं वह आपको खाने में पसंद हों या स्वादिष्ट लगें। इसलिए आपको एक ऐसे डायट प्लान की ज़रूरत होगी जिसे आप बहुत दिनों तक फॉलो कर सकें।  Also Read - गुड (एचडीएल) कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाने के लिए खाएं ये 8 चीजें

5/8

Low-fat-foods Hindi

लो-फैट चीज़ें खाने से आप जल्दी पतले नहीं होने वाले। दुकान से कोई सामान केवल इसलिए न खरीदें क्योंकि उनके पैकेट का रंग हरा-भरा-सा है। ध्यान से पढ़ें कि उस चीज़ में क्या-क्या सामग्री मिलायी गयी है। ज़्यादातर पैकेटबंद खाने-पीने की चीज़ों में ढेर सारी शक्कर मिलायी जाती है।

6/8

Following-popular-diets Hindi

एटकिन्स या पालियो डायट जैसे डायट प्लान्स अपना लेने से आप पतली नहीं हो जाएंगी। आपको एक ऐसा डायट प्लान बनाना होगा जिसे आप लम्बे अवधि तक फॉलो कर सकें और जिसमें ऐसी चीज़ें शामिल हों जिन्हें आप बिना चिढ़े खा सकें। Also Read - Frozen Shoulder की समस्या से जल्द राहत दिला सकते हैं ये 5 योगाभ्यास, पहले दिन से ही मिलेगा आराम

7/8

Indulging-in-cheat-meals Hindi

जब आप चीट मील खाते हैं, तो हो सकता है कि आप हफ्तेभर की कैलोरी एक दिन में ले सकते हैं। इसलिए किसी चीज़ को खाने की इच्छा होने पर थोड़ी-सी मात्रा में खा सकते हैं। इस तरह चीट मील के नाम पर आप खाने पर टूट पड़ने से बच जाएंगे।

8/8

Gluten-free-diet Hindi

क्या आप ग्लूटेन-फ्री डायट ले रही हैं? अगर आपको ग्लूटेन इंटॉलरेंस है तो आप कम ग्लूटेन ले सकती हैं। लेकिन प्रोटीन कम लेने से आपको वेट लॉस के लिहाज से कोई मदद नहीं होगी। यही नहीं, ग्लूटेन-फ्री फूड में कैलोरी भी अधिक होती है।  Also Read - ब्रेकअप के बाद एक्स को भूलना हुआ मुश्किल? ये टिप्स आसान करेंगे काम