
नोरा फतेही फिल्म भुज में करेंगी मार्शल आर्ट्स
Nora Fatehi Martial Arts Training in Hindi: एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) को आज लोग फिल्म इंडस्ट्री का एक बेहतरीन डांसर के रूप में जानते हैं। उन्होंने अपने गजब के बेली मूव्स से लोगों का दिल तो जीता ही है, लेकिन अब नोरा एक्टिंग में भी अपनी किस्मत आजमाने जा रही हैं। नोरा अपनी आने वाली फिल्म में फाइटिंग सीन करती दिखेंगी। इसके लिए वे मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग (Martial Arts in hindi) ले रही हैं और जमकर मेहनत भी कर रही हैं। नोरा की अपकमिंग फिल्म है भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया (Bhuj: The Pride of India), जिसमें वे अजय देवगन के साथ नजर आएंगी। इस फिल्म में नोरा के किरदार का नाम है हीना रहमान जो एक स्पाई (Spy) है। इसमें वे एक्शन सींस भी करती दिखेंगी।