
Weight-management Expert Tips To Manage Weight In Overweight And Obese Kids
मोटापा एक गंभीर समस्या है और बच्चे भी तेजी से इसकी चपेट में आ रहे हैं। जाहिर है अधिक वजन होने से बच्चों को टाइप 2 डायबिटीज, हार्ट डिजीज और कई अन्य बीमारियों का खतरा हो सकता है। ग्रो फिट में चीफ न्यूट्रिशनिश्ट ललिता सुब्रमण्यम आपको कुछ टिप्स दे रही हैं जिनसे आप अपने बच्चे का वजन मैनेज कर सकते हैं।