वरूण धवन के फिटनेस ट्रेनर की फीस
बॉलीवुड के 2 सबसे फिट एक्टर, टाप्रशांत सांवत वो सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर हैं जो वरूण धवन, अर्जुन कपूर, कार्तिक आर्यन और शाहरुख खान जैसे कई A लिस्ट सेलेब्स को वर्कआउट कराते हैं। प्रशांत सांवत इस बिजनेस में पिछले 20 सालों से हैं। स्ट्रीट डांसर 3 फिल्म में वरूण धवन की किल्लर बॉडी के असली हीरो प्रशांत सावंत ही हैं। प्रशांत मुबंई में अपना खुद का जिम चलाते हैं। बता दें कि प्रशांत के सिर्फ 1 सेशन की फीस 3000 रुपये है, जबकि इनकी 1 महीने की फीस 40,000 रुपये है। यानि कि अगर आप एक आम व्यक्ति हैं और प्रशांत सावंत के साथ फिटनेस ट्रेनिंग करना चाहते हैं तो आपको उन्हें महीने की 40 हजार रुपये फीस देनी होगी।इगर श्रॉफ और दिशा पाटनी के फिटनेस ट्रेनर कुलदीप शशि हैं। ये दोनों ही एक्टर आमतौर पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी फिटनेस के पोस्ट डालकर लोगों को मोटिवेट करते रहते हैं। चाहे टाइगर हो या दिशा, दोनों की बॉडी एकदम फिट, टोन्ड और इंस्पायर्ड है। शशि एक एक्शन ट्रेनर, मार्शल आर्टिस्ट और पार्कर एक्सपर्ट हैं। कुलदीप शशि मुंबई के अंधेरी में Flyzone Fitness नाम से अपना जिम चलाते हैं। बता दें कि कुलदीप के एक सिर्फ एक सेशन की फीस 500 रुपये और महीने की 6,500 रुपये है।