• हिंदी

राजनीति के साथ-साथ पर्सनल लाइफ में भी 'फिट' हैं ये 5 नेता, जानें किस नेता को कौन सा वर्कआउट है सबसे ज्यादा पसंद

Indian Fit Politician : राजनेताओं के वायरल होते फिटनेस वीडियो को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि अब वो दौर दूर नहीं जब हर नेता अपनी फिटनेस से लोगों को फिटनेस के लिए जागरूक करता दिखाई देगा।

Written by Jitendra Gupta | Published : December 8, 2022 8:14 PM IST

1/6

पर्सनल लाइफ में भी 'फिट' हैं ये 5 नेता

Indian Fit Politician : भारतीय राजनीति का ये दौर फिट राजनेताओं की हिट राजनीति का है और आप गौर करेंगे कि इन दिनों राजनेताओं ने अपनी फिटनेस पर भी ध्यान देना शुरू कर दिया है। देश की बड़े-बड़े राजनैतिक दलों के नेता इन दिनों जिम में पसीना बहाते हुए नजर आ रहे हैं। फिर चाहे बात सरकार में शामिल नेताओं की हो या फिर विपक्षी नेताओं की सभी एक-दूसरे को फिटनेस के मामले में पीछे छोड़ते हुए नजर आ रहे हैं। राजनेताओं के वायरल होते फिटनेस वीडियो को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि अब वो दौर दूर नहीं जब हर नेता अपनी फिटनेस से लोगों को फिटनेस के लिए जागरूक करता दिखाई देगा। आइए जानते हैं ऐसे 5 बड़े नेताओं के बारे में, जो इन दिनों अपनी फिटनेस को लेकर वायरल हो रहे हैं।

2/6

1-एम.के. स्टालिन (M.K. Stalin In Hindi)

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन राजनीति के दिग्गज नेताओं में से एक माने जाते हैं। राजनीति के मंझे हुए खिलाड़ी होने के साथ-साथ स्टालिन फिटनेस फ्रीक हैं और उनके कई ऐसे वीडियो हैं, जिनमें स्टालिन वर्कआउट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। हाल ही में स्टालिन का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह वेट लिफ्ट करते हुए दिखाई दे रहे थे।  Also Read - बिना मेकअप के चेहरा हो जाएगा गुलाबी, इस हेल्दी ड्रिंक में छिपे हैं राज

3/6

2-राहुल गांधी (Rahul Gandhi In Hindi)

आपको ये जानकर हैरानी होगी कि राहलु गांधी एक नेता होने के साथ-साथ जापानी मार्शयल आर्ट आइकीडो में ब्लैक बेल्ट भी ले चुके हैं। राहुल गांधी को फिटनेस फ्रीक भी कह सकते हैं। कुछ दिन पहले राहुल की एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें वह एब्स दिखाते हुए नजर आ रहे थे। एक रैली में उन्होंने पुश-अप्स भी लगाकर खुद की फिटनेस को साबित किया था।

4/6

3-किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju In Hindi)

मौजूदा वक्त में किरेन रिजिजू भी सबसे फिट नेताओं में से एक हैं। कानून मंत्री खुद सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और लोगों को फिटनेस के प्रति जागरूक रखने का काम करते हैं। किरेन रिजिजू समय-समय पर फिटनेस से जुड़ी वीडियो शेयर करते रहते हैं और उन्हें भारत सरकार में शामिल सबसे फिट नेताओं में से एक माना जाता है।  Also Read - उम्र के साथ कम हो रही है याददाश्त तो ये मल्टीविटामिन आएंगे आपके काम

5/6

4-सचिन पायलट (Sachin Pilot In Hindi)

राजस्थान के उपमुख्यमंत्री रह चुके सचिन पायलट भी फिटनेस फ्रीक नेताओं की लिस्ट में शामिल हैं। सचिन पायलट को रनिंग का शौक है और वह सप्ताह में दो से तीन दौड़ लगाते हैं। सचिन पायलट को क्रिकेट और फुटबॉल दोनों ही खेलना पसंद है, जो कि उन्हें फिट रहने में मदद करता है।

6/6

5-राजनाथ सिंह (Rajnath Singh In Hindi)

भाजपा के दिग्गज नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी अपनी फिटनेस का ख्याल रखते हैं। राजनाथ सिंह को योग करना पसंद है और वे योग करना नहीं छोड़ते हैं। इसके अलावा राजनाथ दिन में दो बार तक 20 मिनट की वॉक करते हैं, जो उन्हें फिट रखने में मदद करता है।  Also Read - गरीबों का 'काजू' कहलाते हैं ये भूरे बीज, सुबह नाश्ते में खा लें बस मुट्ठीभर मिलेगी घोड़ों जैसी ताकत