Dry skin
Dry Skin Patches in Winters: सर्दियों में हर प्रकार की त्वचा पर मौसम का असर पड़ता है। कम तापमान, हवा में रूखापन जैसे कारणों से स्किन की ड्राईनेस बहुत अधिक बढ़ जाती है। कई लोगों की स्किन सर्दियों में बहुत अधिक रूखी होने लगती है और त्वचा पर सफेद रंग के पैचेस दिखने लगते हैं तो कई बार स्किन रैशेज़ जैसी परेशानी भी होने लगती हैं। इसमें, त्वचा लाल हो जाती है और दर्द भी महूसस होने लगता है। ड्राई स्किन पैचेस की परेशानी को कम करने के लिए त्वचा को बार-बार मॉश्चराइज़ेशन की ज़रूरत पड़ती है। लेकिन, इसी बाहरी उपाय के साथ-साथ आपको स्किन को हेल्दी बनाने के लिए अंदर से भी कुछ उपाय करने चाहिए, जैसे- हेल्दी डायट, पर्याप्त मात्रा में पानी पीने और अल्कोहल या स्मोकिंग से परहेज करने जैसी बातों का भी ध्यान रखना चाहिए। साथ ही किचन में मौजूद कुछ मामूली चीज़ों की मदद से भी आप अपनी स्किन को हेल्दी बना सकते हैं। आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही घरेलू नुस्खे (Dry Skin Patches Home Remedies) जो ड्राई पैचेज की समस्या को करते हैं कम