• हिंदी

World Arthritis Day 2020: अर्थराइटिस के इलाज में करें इन 4 हर्ब्स का सेवन, दर्द से मिलेगी राहत

पूरी दुनिया में 12 अक्टूबर को 'वर्ल्ड अर्थराइटिस डे 2020' (World Arthritis Day 2020 in hindi) मनाया जाता है। अर्थराइटिस जोड़ों की एक बीमारी है। जब चलने में तकलीफ हो, जोड़ों में दर्द रहे, तो समझ लें कि आप अर्थराइिटस के शिकार हो रहे हैं। आप अर्थराइटिस से बचना चाहते हैं, तो कुछ हर्ब्स का सेवन करना शुरू कर दें।

Written by Anshumala | Published : October 11, 2020 11:40 PM IST

1/5

Psoriatic Arthritis In Children

psoriatic arthritis in children

3/5

Haldi-or-turmeric To Cure Arthritis Pain In-hindi

haldi-or-turmeric to cure arthritis pain in-hindi

5/5

Nettle Cures Arthritis Pain In-hindi

नेटल्स की पत्तियां अर्थराइटिस की समस्या से बचाएं: हर तरह के अर्थराइटिस को दूर करने में नेटल्स बहुत फायदेमंद होता है। इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण के साथ कई पोषक तत्व भी होते हैं, जो अर्थराइटिस के दर्द को कम करने के साथ हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करती है। नेटल्स को त्वचा पर लगाया जाता है जिसकी मदद से दर्द और सूजन कम करने में मिलती है।