Sign In
  • हिंदी

विश्व एड्स दिवस 2017: क्या HIV/ AIDS छूने, किस करने, से फैलता है?

HIV या AIDS क्या मरीज का बर्तन या कपड़ा इस्तेमाल करने से फैलता है?

Written by Editorial Team | Published : December 1, 2017 2:06 PM IST

AIDS-touch Hindi

एचआईवी पॉजिटीव व्यक्ति ने अगर बिना प्रोटेक्शन के सेक्स किया तो एचआईवी वायरस फैलता है, ये हम सबको पता है। कुछ लोगों को ऐसा लगता है की एचआईवी वायरस अलग तरीकों से फैलता है, मगर ऐसा बिल्कुल नहीं है। सबसे आम गलतफहमी ये है कि ये किस करने से फैलता है। ऐसे ही कुछ गलतफहमियों के बारे में स्लाइड्स में क्लिक करके जानें।इनमें से आखिरी स्लाइड्स की गलतफहमी जरूर पढ़िये।

Touching Hindi

एचआईवी पॉजिटीव व्यक्ति से एचआईवी वायरस छूने से नहीं फैलता है। एचआईवी वायरस छूने से फैलने के लिये शरीर में वो एक्टिव नहीं रहता है। इसलिये ये बात ध्यान रखें कि एचआईवी होने वाले व्यक्ति से हाथ मिलाने या छूने से एचआईवी का वायरस नहीं फैलता है। Also Read - शरीर में इस विटामिन की जरूरत से ज्यादा मात्रा कमजोर कर देती है ये अंग! जानें विटामिन के ज्यादा होने से 4 नुकसान

Insect-bite Hindi

ये भी आम गलतफहमी है की मच्छर अगर एचआईवी पॉजिटीव व्यक्ति को काटकर फिर हेल्दी व्यक्ति को काटेगा तो हेल्दी व्यक्ति को एचआईवी हो सकता है। मच्छर, चींटी या कोई भी कीड़े के काटने के माध्यम से एचआईवी नहीं फैलता है।

Kissing Hindi

ज्यादातर लोग सोचते है एचआईवी होनेवाले व्यक्ति को किस करने से एचआईवी का वायरस फैलता है। ये बीमारी सेक्चुअल ट्रांसमिशन से फैलती है और मगर ये बीमारी किस करने से नहीं फैलती है। हां, अगर आपको माउथ अल्सर है तो ये बीमारी फैल सकती है। Also Read - थका-थका लग रहा शरीर? ये 5 फूड्स शरीर से बाहर खींच निकालेंगे थकान और देंगे भरपूर एनर्जी

Sharing Hindi

एचआईवी व्यक्ति के कपड़े या छुरी,कांटा-चम्मच शेयर करने से नहीं फैलता है। ये लोगों का सबसे बड़ा मिथक है।

Toilet-seat Hindi

और एक एचआईवी वायरस फैलनी की गलतफहमी ये है की एचआईवी होनेवाले व्यक्ति का बाथरूम या टॉयलेट इस्तेमाल करने से आप भी इस बीमारी के शिकार हो सकते है। एचआईवी वायरस ब्लड, लार और शरीर के फ्लुइड जैसे सिमेन से फैलता है। Also Read - सुबह से लेकर रात तक शरीर की एनर्जी नहीं होगी कम, अपनाएं ये 5 हेल्थ टिप्स