
AIDS-touch Hindi
एचआईवी पॉजिटीव व्यक्ति ने अगर बिना प्रोटेक्शन के सेक्स किया तो एचआईवी वायरस फैलता है, ये हम सबको पता है। कुछ लोगों को ऐसा लगता है की एचआईवी वायरस अलग तरीकों से फैलता है, मगर ऐसा बिल्कुल नहीं है। सबसे आम गलतफहमी ये है कि ये किस करने से फैलता है। ऐसे ही कुछ गलतफहमियों के बारे में स्लाइड्स में क्लिक करके जानें।इनमें से आखिरी स्लाइड्स की गलतफहमी जरूर पढ़िये।