Sign In
  • हिंदी

बूढ़े हो जाएं आप पर कमजोर नहीं पड़ेगी आपकी हड्डियां, बस रोज करें ये 5 काम

हड्डियों की शक्ति कम होने से उनके टूटने और बार-बार फ्रैक्चर होने की आशंका भी बढ़ जाती है।

Written by Sadhna Tiwari | Updated : May 30, 2023 3:56 PM IST

हड्डियों को स्वस्थ रखने के लिए टिप्स

Tips for strong bones: हड्डियों की मजबूती ना केवल शरीर का पोस्चर सही रखती है बल्कि इससे कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं भी नहीं होती। जैसे-जैसे लोगों की उम्र बढ़ने लगती है वैसे-वैसे उनकी हड्डियां कमजोर होने लगती हैं और गठिया, हड्डियों में दर्द और बदन दर्द जैसी परेशानियां होने लगती हैं। हड्डियों की शक्ति कम होने से उनके टूटने और बार-बार फ्रैक्चर होने की आशंका भी बढ़ जाती है। इसीलिए, उम्र बढ़ने के साथ बुढ़ापे में लोगों को जोड़ों में दर्द महसूस होने लगता है वहीं, महिलाओं को भी 40 वर्ष के बाद हड्डियों से जुड़ी समस्याएं होने लगती हैं। हालांकि, कुछ बातों का ध्यान रखने और सावधानियां बरतने से हड्डियों को हमेशा मजबूत रखा जा सकता है। मजबूत हड्डियों के लिए कुछ ऐसे ही उपाय (Tips for strong bones in Hindi) पढ़ें यहां।

भोजन में कैल्शियम अधिक लें

हड्डियों के लिए कैल्शियम की सही मात्रा आवश्यक है। अपने रोजमर्रा के भोजन में ऐसे फूड्स को जरूर स्थान दें जो कैल्शियम का अच्छा स्रोत (Calcium-Rich Diet) हैं। कैल्शियम के लिए दूध, सोयाबीन, पनीर और मौसमी फलों का सेवन करें।  Also Read - Dental Care: Brush ना करने पर दांतों का होता है ये हाल, ऐसे करें देखभाल

डॉक्टरी मदद लें

हड्डियों की सेहत के बारे में सही जानकारी पाने के लिए नियमित हेल्थ चेकअप कराएं। शरीर में कैल्शियम और विटामिन डी के स्तर और बोन डेंसिटी टेस्ट कराएं।

इन आदतों से पाएं छुटकारा

कई स्टडीज के अनुसार, अल्कोहल और धूम्रपान जैसी आदतों से हड्डियां कमजोर हो सकती हैं। ऐसे में हड्डियों को स्वस्थ और मजबूत बनाए रखने के लिए शराब पीने और स्मोकिंग जैसी आदतों को छोड़ दें।  Also Read - पूरी बॉडी को टोन करने के लिए रोज करें ये 7 योगासन

सही तरह से प्लान करें वर्कआउट

गलत तरीके से एक्सरसाइज करने से हड्डियों को नुकसान पहुंचता है। इसीलिए, ऐसी कसरत करें जो आपकी हड्डियों के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद हो। रोजाना एरोबिक्स, वॉक और वेट लिफ्टिंग जैसी एक्सरसाइजेस करें।