• हिंदी

आपकी खराब जीवन शैली इन 4 गंभीर बीमारियों को दे रही है दावत, जानिए कौन सी बीमारी सबसे पहले करती है अटैक!

खराब लाइफस्टाइल हमारे जीवन को कई तरह से प्रभावित करता है। इसका दिल की सेहत पर भी काफी प्रभाव पड़ सकता है। आइए जानते हैं खराब लाइफस्टाइल के खतरों के बारे में।

Written by Atul Modi | Published : September 25, 2023 9:21 PM IST

खराब जीवन शैली से होने वाली बीमारियां

आज के समय में जब लाइफस्टाइल खराब होता जा रहा है तब लोगों की सेहत काफी बिगड़ती जा रही है। खराब लाइफस्टाइल का अर्थ है जिसमें व्यक्ति पूरा दिन लंबे समय तक बैठे रहता है और फिजिकल एक्टिविटी बहुत ही कम या फिर न के बराबर करता है। इसके अलावा अगर आप जंक फूड खाते रहते हैं या आपकी खानपान की आदतें काफी खराब हैं तो इससे भी आपकी सेहत काफी प्रभावित हो सकती है। सबसे ज्यादा प्रभावित आपके दिल की सेहत होती है। आइए जान लेते हैं खराब लाइफस्टाइल के क्या-क्या खतरे आपको झेलने पड़ सकते हैं।

अनियमित दिल की धड़कन वाले लोग

पपीते का सेवन ऐसे तो दिल की सेहत के लिए हेल्दी माना जाता है लेकिन यदि आपके दिल की धड़कन अनियमित हैं तो आपको पपीते का सेवन नहीं करना चाहिए। जिसका कारण पपीते में पाया जाने वाला पैपिन एंजाइम है जो हमारी हार्टबीट्स को स्लो करने का काम करता है। Also Read - Acidity Burp: खट्टी डकार आने पर आजमाएं ये घरेलू उपाय, तुरंत मिलेगी राहत

मोटापा

खराब लाइफस्टाइल से आपका मोटापा बढ़ सकता है। शारीरिक गतिविधि न करने से आपका शरीर मोटा होता जाता है। जब शरीर का वजन जरूरत से ज्यादा हो जाता है तो इससे भी दिल की बीमारियों का रिस्क बढ़ जाता है। पेट पर चर्बी चढ़ने से तो और ज्यादा दिल की बीमारी का खतरा बढ़ सकता है। इससे आपको इन्सुलिन रेजिस्टेंस और मेटाबोलिक सिंड्रोम जैसी स्थितियां भी देखने को मिल सकती हैं जिससे टाइप 2 डायबिटीज का रिस्क भी बढ़ता है।

हाई ब्लड प्रेशर

ब्लड प्रेशर का बढ़ना आज इतना आम हो गया है की हर घर में कोई न कोई एक व्यक्ति बीपी का मरीज मिलता है। अगर आपका लाइफस्टाइल ज्यादा खराब है और आप एक्टिव ही नहीं रहते हैं तो इससे भी आपका ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है। इससे आपकी आर्टरीज डैमेज हो सकती हैं और हार्ट अटैक आने का या फिर स्ट्रोक आदि आने का रिस्क काफी ज्यादा बढ़ सकता है।  Also Read - निमोनिया होने पर बच्चों में दिखते हैं ये 3 लक्षण, साधारण सर्दी खांसी से अलग हैं ये संकेत

ब्लड सर्कुलेशन का कम हो जाना

नियमित रूप से फिजिकल एक्टिविटी करते रहने से आपको ब्लड सर्कुलेशन में बेहतर होने में मदद मिलती है। इससे आपके शरीर की सेल्स तक पोषण पहुंचने में मदद मिलती है। खराब लाइफस्टाइल से आपका ब्लड सर्कुलेशन भी खराब ढंग से होने लगता है जिस वजह से दिल को और ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। इसकी वजह से ब्लड क्लॉट और अन्य बीमारियों का रिस्क बढ़ सकता है।

जीवन शैली को बेहतर कैसे बनाएं?

रोजाना आपको कुछ समय के लिए किसी न किसी फॉर्म में तो जरूर एक्सरसाइज करनी चाहिए। आप कोशिश करें की हफ्ते में 150 मिनट तक एक्सरसाइज तो जरूर करें। अपने बैठने के समय के बीच बीच में ब्रेक जरूर देते रहें। कोशिश करें की आप हर आधा घंटा बैठने के बाद कुछ न कुछ शारीरिक गतिविधि करने लग जाएं। हेल्दी डाइट का पालन करना भी बेहद जरूरी होता है। अगर आप चाहते हैं की आप ओवर ऑल रूप से हेल्दी रहें तो आपको डाइट में पौष्टिक चीजों का सेवन करना शुरू कर देना चाहिए। Also Read - वेट लॉस के लिए खाएं इस मिलेट के आटे से बनी रोटियां, सर्दियों ही नहीं गर्मियों में भी होगा फायदा