
डेंगू
Dengue prevention: पिछले कुछ दिनों से देशभर में डेंगू का कहर जारी है, जिसके कारण लगातार बीमारियां और संक्रमण बढ़ती ही जा रही है एक तरफ जहां लोग निपाह वायरस से परेशान है वहीं दूसरी तरफ लोग डेंगू से परेशान है, और बच्चा हो या बड़ा सब को डेंगू ले अपनी चपेट में ले रखा है, इसके लक्षण आम से बुखर से शुरु होते है और अगर इन्हें अनदेखा किया जाएं तो जान भी जा सकती हैं, आज हम आपको कुछ ऐसे उपायों के बारें में बताएंगे जिन्हें करके आप अपने बच्चों को इस डेंगू के बचा सकते हैं।