Symptoms of Coronavirus in Hindi: कोरोनावायरस (Coronavirus) ने देश-दुनिया में पिछले 10-11 महीने से अपना आतंक फैला रखा है। इन 9-10 महीनों में भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus in hindi) ने अपना पैर लगभग पूरे राज्यों में पसार चुका है। आज भारत में कोरोना के कुल मामले 84,62,080 और मरने वालों की संख्या 1,25,562 हो चुकी है। एक्टिव केसेज की बात करें तो अभी भी 5,16,632 लोग देश में ऐसे हैं, जिनका देश के तमाम हॉस्पिटल्स में उपचार चल रहा है। पिछले 9-10 महीने में कोरोना (Corona) ने अपने कई रूप बदले हैं यानी इस वायरस से संक्रमित होने के बाद कई तरह के लक्षण लोगों में नजर आए हैं। कोरोनावायरस के सबसे कॉमन लक्षणों (Symptoms of Coronavirus in Hindi) में बुखार, सूखी खांसी, सांस लेने में तकलीफ (Breathing problem), गले में खराश (Sore throat) था, लेकिन बाद में अलग-अलग देशों में कोरोना से संक्रमित लोगों में कई तरह के लक्षण देखने को मिले। मौसम भी बदल रहा है, ऐसे में लोग खांसी, सर्दी-जुकाम, बुखार होने पर घबरा जा रहे हैं और सोचते हैं कि कहीं कोरोना तो नहीं हो गया है। कोरोना संक्रमित लोगों में सर्दी, बुखार, सूखी खांसी आदि माइल्ड लक्षणों (Symptoms of coronavirus) में शामिल हैं। आइए जानते हैं, अब तक कौन-कौन से लक्षण कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों में नजर आ चुके हैं....