• हिंदी

इन 7 तरीकों से आपकी सेहत बिगाड़ सकता है ध्वनि प्रदूषण

आपको जानकार हैरानी होगी कि ध्वनि प्रदूषण से बच्चे के विकास पर भी असर पड़ता है!

Written by Editorial Team | Published : September 25, 2017 3:09 PM IST

1/7

Noise-pollution Ways Living In A Noisy Place Can Affect Your Health

आज के आधुनिक युग में मोटर गाड़ियों, लाउडस्पीकर, मशीनों का उपयोग काफी अधिक होने लगा है। इनसे निकलने वाली आवाज को ध्वनि प्रदूषण कहा जाता है, जिससे आपको कई प्रकार की स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं। हम आपको बता रहे हैं कि इससे आपको क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं।

2/7

1sleep-apnea Ways Living In A Noisy Place Can Affect Your Health

सोने में परेशानी- शोर की वजह से आपकी नींद प्रभावित होती है। नींद पूरी नहीं होने से हृदय स्वास्थ्य और तनाव का अधिक खतरा होता है। इसके अलावा नींद की कमी की वजह से अपर्याप्त अग्नाशयी इंसुलिन स्राव भी हो सकता है। Also Read - होली के रंगों से झुलस सकती है आपकी स्किन, घर की इन चीजों से रखें इसे सुरक्षित

3/7

2chest-pain Ways Living In A Noisy Place Can Affect Your Health

हृदय समस्याएं- शोर वाली जगहों पर रहने या काम करने वाले लोगों को म्योकार्डिनल इन्फ्रेक्शन, कोरोनरी हार्ट डिजीज, अर्टेरियल हाइपरटेंशन और इस्केमिक हार्ट डिजीज का खतरा अधिक होता है।

4/7

3High-blood-pressure Ways Living In A Noisy Place Can Affect Your Health

हाई बीपी- शोर वाले स्थानों में रहने से आपका ब्लड प्रेशर लेवल बढ़ सकता है। अध्ययनों में भी इस बात का जिक्र किया गया है कि शोर वाले स्थानों पर रहने वाले लोगों का इस तरह की जगहों पर नहीं रहने वालों की तुलना में ब्लड प्रेशर अधिक होता है। Also Read - हाथों की लटकती चर्बी को कम करने के लिए रोज करें ये 3 योगासन, कुछ ही दिनों में दिखेगा असर

5/7

4pitu Ways Living In A Noisy Place Can Affect Your Health

एंडोक्राइन डिसऑर्डर- शोर वाली जगहों पर रहने से शरीर में एड्रेनालाइन और नॉन-एड्रेनालाइन के उत्पादन पर असर पड़ सकता है। इससे तनाव बढ़ सकता है और खून में कोर्टिसोल लेवल बढ़ सकता है जिससे वाटर रिटेंशन, वजन बढ़ना, मोटापा, हार्ट फेलियर और स्ट्रोक जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

6/7

5Depression-and-anxiety Ways Living In A Noisy Place Can Affect Your Health

साइकेट्रिक प्रॉब्लम्स- शोर-शराबे से आपको गुस्सा, चिड़चिड़ापन आदि समस्याएं हो सकती हैं जिसका आपके रिश्तों पर बुरा असर पड़ सकता है। इतना ही नहीं इससे व्यक्ति अधिक बेचैन, तर्कपूर्ण और चिंतित हो जाता है।  Also Read - इन 5 चीजों से जोड़ों में बढ़ सकती है सूजन की परेशानी, पैरों से लेकर हाथों का कामकाज हो सकता है ठप

7/7

6child Ways Living In A Noisy Place Can Affect Your Health

बच्चे के विकास में बाधा- एक अध्ययन के अनुसार, भ्रूण आवाज सुनने और उसका जवाब देने में सक्षम है। भ्रूण के विकास में माता के हार्मोन का अहम रोल है। शोर महिलाओं के हार्मोन के उत्पादन को प्रभावित करता है जिससे बच्चे के विकास में असामान्यताएं पैदा हो सकती हैं।