• हिंदी

ऑक्सीजन लेवल बढ़ाने के नाम पर भूलकर भी न सूंघें लौंग, कपूर और अजवाइन की पोटली, ऑक्सीजन की जगह शरीर में घुल जाएगा जहर

Oxygen level increase fake news : सोशल मीडिया प्लेटफार्मस पर एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें ऑक्सीजन लेवल कम होने पर कपूर, लौंग, अजवाइन और नीलगिरी के तेल को सूंघने से ऑक्सीजन लेवल बढ़ाने में मदद मिलने का दावा किया जा रहा है। जानिए क्या है इसकी हकीकत।

Written by Jitendra Gupta | Published : April 21, 2021 8:38 PM IST

1/6

ऑक्सीजन लेवल बढ़ाने के नाम पर भूलकर भी न सूंघें लौंग, कपूर और अजवाइन की पोटली

कोरोनावायरस का कहर एक बार फिर शुरू हो चुका है और लोग इससे बचने के लिए तरह-तरह के नुस्खे अपना रहे हैं। बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो कोरोना से होने वाली सांस की तकलीफ को कम करने के लिए देसी नुस्खे अपना रहे हैं लेकिन वे ये नहीं जानते हैं कि हर घरेलू नुस्खा कितना कारगर साबित होगा। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि इन दिनों सोशल मीडिया ट्रेंड बेहद खतरनाक है और किसी भी वीडियो या जानकारी को वायरल होने में ज्यादा वक्त नहीं लगता है। मौजूदा वक्त में वाट्सअप, फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्मस पर एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें ऑक्सीजन लेवल कम होने पर कपूर, लौंग, अजवाइन और नीलगिरी के तेल को सूंघने से ऑक्सीजन लेवल बढ़ाने में मदद मिलने का दावा किया जा रहा है। अगर आप भी ऐसे किसी नुस्खे को आजमाने की फिराक में हैं तो हम आपको इस दावे की सच्चाई बताने जा रहे हैं। तो आइए जानते हैं इस दावे की सच्चाई।

2/6

कपूर, लौंग, अजवाइन और नीलगिरी के तेल को सूंघने से ऑक्सीजन लेवल बढ़ाने का दावा

ऑक्सीजन लेवल बढ़ाने वाला ये पोस्ट खुद भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने भी शेयर किया है, जिसे उन्होंने 'सेहत की पोटली' का नाम दिया है। मुख्तार ने पोस्ट को कैप्शन देते हुए लिखा, 'कपूर, लौंग और अजवाइन को साथ मिला लें और उसमें नीलगिरी के तेल की कुछ बूंदे को मिलाएं। एक कपड़े में इस मिश्रण को बनाएं ताकि उसकी पोटली बन सके और दिनभर के अपने कामकाज के दौरान बीच-बीच में इसे सूंघते रहें। यह पोटली ऑक्सीजन लेवल को बैलेंस्ड रखने में मदद करती है।  Also Read - चेहरे और हाथ-पैरों के सफेद दाग से छुटकारा दिलाए हल्दी, दिन में 1 बार इन 2 तरीकों से करें इस्तेमाल

3/6

विज्ञान की नजरों में कितना कारगर ये नुस्खा

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस पोस्ट के बारे में साइंस का मानना कुछ और है। साइंस के मुताबिक इन चीजों का ऑक्सीजन लेवल बढ़ाने से कोई लेना-देना नहीं है। बता दें कि इस दावे में शामिल कपूर एक क्रिस्टलीय पदार्थ है, जो कि ज्वलनशील है, जिसकी सुगंध बहुत तेज होती है। इसकी 4-5% मात्रा को विक्स वेपोरब में डाला जाता है, जो बंद नाक खोलने में मदद करता है। हालांकि ऐसी कोई स्टडी नहीं है, जिसमें ये पाया गया हो कि कपूर की सुगंध शरीर में ऑक्सीजन लेवल बढ़ाती हो।

4/6

शरीर में जहर घोलता है कपूर

अगर आप ऑक्सीजन लेवल को बढ़ाने के लिए ये नुस्खा अपना रहे हैं तो जान लें कि ये नुस्खा एक मिनट के अंदर शरीर में गंभीर विषाक्त पदार्थ पैदा कर सकता है। अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ पॉइजन कंट्रोल सेंटर की साल 2018 में आई रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में कपूर के जहर के कुल 9,500 मामले सामने आए थे, जिसमें से 10 लोगों को जान का खतरा पाया गया और बहुत से लोग दिव्यांग हो गए थे। एफडीए ने भी कपूर को सूंघने की सख्त मनाही जारी की हुई है क्योंकि ये शरीर में जहर घोल देता है और इंसान को गंभीर दौरा पड़ सकता है।  Also Read - विटामिन बी12 की कमी होने पर पुरुषों के शरीर में दिखने लगते हैं ये 9 लक्षण, तुरंत कराएं अपनी जांच

5/6

​लौंग भी नहीं बढ़ाती ऑक्सीजन लेवल

लौंग के बारे में भी इटली के एक अध्ययन में कोरोना पर इसके प्रभाव की समीक्षा की गई है। अध्ययन में ये बताया गया कि लौंग, दालचीनी, जायफल और तुलसी में मौजूद यौगिक यूजेनॉल शरीर में टॉक्सिसिटी का कारण बन सकता है। शोध में इस बात का भी कोई सबूत नहीं मिला है, जो ये बताता हो कि लौंग ऑक्सीजन लेवल बढ़ाने का काम करती है।

6/6

अजवाइन पर भी न करें भरोसा

लौंग और कपूर के साथ-साथ अजवाइन और नीलगिरी के तेल को भी साइंसा ने नकार दिया है। कई शोध सामने आए हैं, जिसमें ये बात कही गई है कि इन्हें सूंघने से ऑक्सीजन लेवल बेहतर होता है Also Read - कच्चा पनीर खाने वाले हो जाएं सतर्क, सेहत को पहुंचा सकता है ये 5 नुकसान