
कद्दू के बीजों के सेहत लाभ
Health Benefits of pumpkin seeds in hindi: कद्दू तो आप खाते ही होंगे, लेकिन इसके बीजों (pumpkin seeds) का क्या करते हैं? कहीं फेंक तो नहीं देते? यदि फेंक देते हैं, तो आगे से ऐसा ना करें। कुछ ऐसे फल-सब्जियां हैं, जिनके बीज भी सेहत को कई तरह से लाभ पुहंचाते हैं। उन्हीं में से एक है कद्दू के बीज। कद्दू के बीज (Kaddu ke beej ke fayde in hindi) दिल की समस्या से बचाकर रखते हैं। जिन लोगों को दिल के रोग हैं, उनके लिए यह बेहद हेल्दी माना गया है। कद्दू के बीज में बीटा कैरोटीन होता है, जो संपूर्ण सेहत के लिए फायदेमंद होता है। यह बालों और त्वचा के लिए भी हेल्दी होता है। कद्दू के बीजों में मौजूद तत्व त्वचा एवं बालों की समस्या को दूर करने के काम आते हैं। जानें, कद्दू के बीज (pumpkin seeds benefits in hindi) किसी तरह से सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं।