जब बच्चा जन्म लेता है, तो उसे पीलिया की समस्या होती ही है। कुछ ही मामलों में ऐसा नहीं होता, लेकिन पीलिया होना कोई बहुत ज्यादा नुकसानदायक नहीं है बशर्ते की इसके लक्षण बहुत गंभीर ना हों। एक अध्ययन के अनुसार, लगभग 70 प्रतिशत शिशुओं में पीलिया होता है। जन्म के बाद तीन-चार दिनों के अंदर ही यह समस्या नजर आने लगती है शिशुओं में। कई बार नवजात शिशुओं में होने वाली यह समस्या खुद ब खुद दो दिन में समाप्त हो जाती है, लेकिन अधिक दिनों तक यह समस्या बनी रहे तो शिशु की सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है। इसका इलाज करवाना जरूरी हो जाता है। हालांकि, गर्भावस्था के दौरान सावधानीपूर्वक कदम उठाकर आप अपने नवजात बच्‍चे को पीलिया (neonatal jaundice) से बचा सकती हैं। बच्चे की आंखें और शरीर हल्का पीला नजर आए, तो आप कुछ टिप्स अपनाकर भी पीलिया (tips to cure neonatal jaundice) को और अधिक गंभीर होने से रोक सकते हैं-