Sign In
  • हिंदी

नींबू के अचार के ये 5 दिलचस्प फायदों के बारे में जानें

जानें कैसे बनाते हैं हेल्दी तरीके से नींबू का अचार!

Written by Mousumi Dutta | Updated : January 5, 2017 8:51 AM IST

Nimboo Pickle

नींबू के अचार की बात आते ही सबके मुंह में पानी आ जाता है। वैसे तो बाजार में मिलने वाले अचार सिर्फ ज़ायका बढ़ाने वाले होते हैं लेकिन डायटीशियन और स्पोर्ट्स न्यूट्रीशनिस्ट दीपशिखा अग्रवाल का कहना है कि नींबू के अचार को अगर आप हेल्दी तरीके से घर पर बनायें ये मोशन सिकनेस में आराम पहुँचाने के साथ कई तरह से फायदा पहुँचाता है। घर पर नींबू का अचार बनाने के लिए 12 नींबू को अच्छी तरह से पोंछकर उसको ऊपर और नीचे से काट लें। फिर चार तरफ से इस तरह से चीरे कि वह अलग न हो। उसमें नमक अच्छी तरह से भरकर हवाबंद जार में भरें। भरने के बाद ऊपर से 5 नींबू का रस, 2 छोटा चम्मच अजवाइन, 4-5 छोटा चम्मच काला नमक डालकर धूप में 15-20 दिनों तक रखें। एक महीने के बाद नींबू का छिलका नरम हो जाने के बाद खायें।

Niboo Pickle For Better Digestion

खाना जल्दी हजम करने में करता है मदद – नींबू का एसिडिक नेचर और पेक्टिन तत्व दोनों मिलकर डाइजेशन पावर को बढ़ाने में मदद करते हैं। साथ में अजवाइन और काला नमक भी इस काम में मदद करते हैं।  Also Read - गले में दर्द की वजह से खाने-पीने में हो रही है परेशानी, इन 5 नुस्खों से तुर्ंत पाएं राहत

Niboo Pickle Helps To Deal With Motion Sickness

मोशन सिकनेस में दिलायें राहत- ट्रैवल करते समय बहुत लोगों को उल्टी जैसा महसूस होता है जिसे मोशन सिकनेस कहते हैं। इसका महक और स्वाद दोनों मिलकर उल्टी के एहसास को कम करते हैं। विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं को जो हमेशा उल्टी का एहसास होता रहता है उससे भी ये राहत दिलाने में असरदार रूप से काम करते हैं।

Niboo Pickle Boost Immunity Power

इम्युनिटी पावर को बढ़ाने में करता है मदद- नींबू में जो विटामिन सी, एन्टी-ऑक्सिडेंट और विटामिन होता है वह इस अचार को खाने में ज़ायका बढ़ाने के साथ इम्यनिटी पावर को बढ़ाने में मदद करते हैं।  Also Read - समुद्र की तरह विशाल दिल वाले बेटे का रखें ये नाम

Nimbo Pickle For Eye Health

आँखों को बनाता है हेल्दी- नींबू के अचार में क्वेरसेटिन नाम का एन्जाइम होता है जो एल्डोसेरेडक्टेस (aldosereductase) के प्रक्रिया को कम करके सोरबिटॉल के उत्पादन को बढ़ाकर मोतियाबिंद होने के संभावना को कम करता है।

Nimboo Pickle For Healthy-heart

दिल को बनायें हेल्दी- नींबू के अचार में विटामिन सी मात्रा बहुत ज्यादा होती है जो रक्त में कोलेस्ट्रॉल के मात्रा को कम करने में मदद करता है।  Also Read - कमजोर दिल वालों के शरीर में दिखते हैं ये 5 लक्षण, गलती से भी न करें नजरअंदाज