Sign In
  • हिंदी

आंखों को इन्फेक्शन से बचाने के लिए कांटेक्ट लेंस की ऐसे करें देखभाल

लेंस अगर गलती से जमीन पर गिर जाए तो उसे दोबारा धुलकर इस्तेमाल करने की गलती ना करें!

Written by Editorial Team | Updated : August 14, 2017 4:54 PM IST

Contact-lenses In Hindi

कई लोग ग्लासेज पहनने की बजाय लेंस का इस्तेमाल करना ज्यादा पसंद करते हैं। यह सच है कि लेंस को इस्तेमाल करना ज्यादा सुविधाजनक है लेकिन आप यह जान लें कि अगर ठीक ढंग से लेंस का रखरखाव नहीं रखते हैं तो आंखों से जुड़ी कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं। वाशी स्थित हीरानंदिनी हॉस्पिटल की कॉर्निया, कैटरेक्ट एंड रेफ्रक्टिव सर्जन डॉ. हर्षवर्धन घोरपड़े यहां लेंस के रखरखाव से जुड़े कुछ ख़ास टिप्स बता रहे हैं।

Scrub The Lens In Hindi

कांटेक्ट लेंस को हथेली पर रखें और साफ़ उंगलियों से उन्हें हल्के हल्के स्क्रब करें और फिर अच्छी गुणवत्ता वाले लेंस सोल्यूशन को लगाकर साफ़ करें।  Also Read - सुबह उठते ही इन 5 जूस का सेवन हाई ब्लड शुगर को बनाएगा नार्मल! जानें ब्लड शुगर नार्मल करने वाले हेल्दी जूस

Never Use Water For Cleaning Lens

कभी भी लेंस को पानी से ना साफ़ करें क्योंकि पानी में मौजूद बैक्टीरिया लेंस से चिपक सकते हैं जिससे आपको आंखों से जुड़ा कोई इन्फेक्शन हो सकता है।

Change Contact-lens In Hindi

कभी भी सोल्यूशन को बहुत ज्यादा दिन तक इस्तेमाल न करें क्योंकि इसमें संक्रमण फैलने की संभावना ज्यादा रहती है। इसलिए लेंस केस में जो सोल्यूशन है उसे रोजाना बदलें और सोल्यूशन बोतल को हर महीने बदल दें। Also Read - तपती गर्मी से लेकर घर का AC तक; आंखों में कम होते लुब्रिकेशन के लिए हैं जिम्मेदार, जानिए इनसे बचने के उपाय

Contact-lenses-disposal In Hindi

हर महीने लेंस केस को बदलते रहना चाहिये जिससे इन्फेक्शन का खतरा कम रहे। अगर संभव हो तो एक महीने की वैलिडिटी वाले लेंस का उपयोग ज्यादा करें क्योंकि 6 महीने चलने वाले लेंस के इन्फेक्टेड होने का खतरा ज्यादा रहता है।

Lens-on-floor In Hindi

अगर आपका लेंस गलती से भी जमीन पर गिर गया है तो उसका इस्तेमाल ना करें। इसको धोकर भी इस्तेमाल करने के बारे में ना सोचें क्योंकि एक बार जमीन पर गिरने से इसमें बहुत अधिक मात्रा में बैक्टीरिया चिपक जाते हैं जो धोने से नहीं साफ़ होते हैं। गिरने के बाद लेंस को तुरंत फेंक दें और नये लेंस का इस्तेमाल करें।  Also Read - बालों का झड़ना रोक देंगे ये 5 घरेलू नुस्खे, मिट जाएगा डैंड्रफ का नामोनिशान

Using Lens While Swimming

अगर आपने लेंस पहनकर स्विमिंग किया है तो फिर इस लेंस का दोबारा इस्तेमाल ना करें। ऐसा इसलिए क्योंकि स्विमिंग पूल के पानी में कई केमिकल मौजूद होते हैं और पानी भी गंदा होता है जिस वजह से आंखों में इन्फेक्शन हो सकता है।