Vitamin B1 Benefits - 1
विटामिन बी1 या थायमिन (thiamine) पहला विटामिन बी है जिसकी खोज हुई थी। आजकल इसे ‘एंटी-स्ट्रेस’ विटामिन के रूप में ज्यादा जानते हैं क्योंकि ये स्ट्रेस लेवल कम करता है और इम्यून सिस्टम को मज़बूत बनाता है। आइये जानते हैं ये विटामिन हमारे शरीर को कौन से 5 फायदे पहुंचाता है।