Sign In
  • हिंदी

वजन घटाने और ब्रेन स्ट्रॉन्ग बनाने में भी मदद करता है राजमा, जानें इसके फायदे

राजमा और चावल को बेमिसाल कॉम्बीमनेशन माना जाता है, ज्याकदातर लोगों की पसंद माने जाने वाले राजमा कई पोषक तत्वों। से भी भरपूर हैं।

Written by Yogita Yadav | Updated : November 17, 2018 5:00 PM IST

Rajma-chawal-benefits

राजमा में बहुत सारे पोषक तत्वन होते है जो हमारे शरीर के लिए बहुत जरूरी और लाभकारी है, राजमा में कार्बोहाइड्रेट, फाइबर, प्रोटीन, कैल्शियम, फोलिक ऐसिड जैसे तत्वर शामिल है जो पौष्टिक होने के साथ-साथ मधुमेह, ब्लरड प्रेशर, अस्थ,मा और अन्यर बीमारीयों को रोकने का काम करते है। राजमा में प्रोटीन की मात्रा 24% होती है इसलिए यह प्रोटीन का अच्छा सोर्स होता हैं

Anti-aging-kidney-beans

एंटी एजिंग भी है – राजमा में एंटी आक्सिडेंट भरपूर होते है। जो कि आपकी बढ़ती हुई उम्र को रोकने और आंतरिक कोशिकाओं को पोषण देने का काम करती है। यह आपको त्वॉचा और शरीर की अन्यत समस्यारओं से भी बचा सकता है। Also Read - सिर्फ मुंह ही नहीं तंबाकू से खराब होते हैं शरीर के ये 12 अंग, जानें तंबाकू का यूज करने से होने वाले नुकसान

Blood-Sugar-control

ब्लनड शुगर को करे नियंत्रित - घुलनशील फाइबर राजमा में बहुत अधिक मात्रा में होता है जो कार्बोहाइड्रेट की उपापचय की दर को कम करने में मदद करता है। यह भोजन करने के बाद बढने वाले शुगर के स्तुर को नियंत्रित कर सकता है, इसमें उपस्थित प्रोटीन भी शुगर स्तबर को कम करने में सहायक होते है।

Rajma-kidney-beans

एंटीऑक्सीमडेंट डिफेंस - राजमा मैंग्नीकज का अच्छाा स्रोत है जो एक एंटीऑक्सिडेंट डिफेंस के रूप में कार्य करते है। इसमें उपस्थित फाइबर वजन घटाने में सहायक होते है साथ ही यह पेट के बैक्टीचरिया से कोशिकाओं की रक्षा करते है और फोलेट कंट्रोल सेल की वृद्धि में मदद करता है जो सभी प्रकार के कैंसर के खतरों को कम करता है।  Also Read - 30 के बाद भी रहना चाहती हैं फिट? रोजाना डाइट में शामिल करें ये चीजें

Heart-health-kidney-beans

कम करे कोलेस्ट्रॉोल - राजमा में फाइबर बहुत अधिक होता है जो कोलेस्ट्रो ल को कम करता है, साथ ही साथ इसमें फोलट होमोकिस्टीॉ के स्त र को कम करने की क्षमता होती है जो स्ट्रो क, हृदय रोगों और संबहनी रोगों के जोखिम को कम कर सकता है इसमें मैग्नीकशियम भी शामिल हैं जो काडियोवास्कुोलर सिस्टीम के स्वखस्थर कार्यों में सहायक होता है।

Kidney-beans-boild

Kidney Beans: The high levels of phytohemagglutinin make them toxic. Cooking the beans thoroughly help remove the poison, but eating undercooked beans can cause nausea, vomiting, and diarrhoea. Experts advise boiling for 30 minutes to completely breakdown the toxin.  Also Read - गर्मियों में सबसे ज्यादा पिए जाने वाले ये ड्रिंक हैं किडनी के दुश्मन, जानें किस ड्रिंक से करें परहेज

High-energy-kidney-beans

एनर्जी बढ़ाता है - इसमें उपस्थित आयरन आपकी ऊर्जा को बढाने में आपकी मदद कर सकता है। राजमा में आयरन अधिक मात्रा में होता है जो आपकी पाचन प्रक्रिया और उससे उत्पनन्नम होने वाली ऊर्जा के लिए बहुत ही उपयोगी होता है। साथ ही साथ इसमें उपस्थित मैग्नीऔज भी आपकी ऊर्जा बढाने में सहायक होता है।