• हिंदी

महिलाओं में बढ़ रहा है हार्ट अटैक का रिस्क, इस तरह रख सकती हैं महिलाएं अपने हार्ट को हेल्दी

महिलाओं में दिखने वाले लक्षण काफी मामूली और हल्के होते हैं इसीलिए, उनके लिए स्थिति को समझ पाने में समस्या होती है।

Written by Sadhna Tiwari | Updated : May 12, 2023 11:00 AM IST

हार्ट अटैक का रिस्क कम करने के लिए टिप्स

Tips for healthy heart: हार्ट अटैक का खतरा महिलाओं और पुरुषों दोनों में ही हाई होता है। हालांकि, पुरुषों में हार्ट अटैक से बचने के लिए उपाय करना आसान हो सकता है क्योंकि, उनमें हार्ट अटैक के लक्षण दिखायी देते हैं। वहीं, महिलाओं में दिखने वाले लक्षण काफी मामूली और हल्के होते हैं इसीलिए, उनके लिए स्थिति को समझ पाने में समस्या होती है। ऐेसे में हार्ट को स्वस्थ बनाकर हार्ट डिजिज, हार्ट अटैक और स्ट्रोक के रिस्क को कम किया जा सकता है। यहां पढ़ें कुछ ऐसी ही टिप्स जो महिलाओं के हार्ट को हेल्दी रखने में मदद करती हैं।

नींद पूरी करें

नींद की कमी से तनाव बढ़ता है जो हार्ट अटैक का रिस्क बढ़ाता है। इसीलिए, रोजाना 7-8 घंटे की नींद सोएं और दिन में भी पर्याप्त आराम करें।

हेल्दी लाइफस्टाइल के साथ हेल्दी डाइट अपनाएं

हार्ट को हेल्दी रखने के लिए नमक, शक्कर और तेल का सेवन कम करें। इसके अलावा ओमेगा-3 फैटी एसिड्स वाले फूड्स अधिक खाएं। फाइबर रिच सब्जियां, फल और नट्स खाएं ।  Also Read - Childhood Cancer के इन Myths पर ना करें यकीन, Expert से जानें सच

एक्टिव रहें

लगातार बैठे रहने या सुस्त रहने से हार्ट पर दबाव बनता है और बीमारियों का रिस्क भी बढ़ता है। इसीलिए, खुद को एक्टिव रखें। रोजाना कम से कम 30 मिनट की कसरत करें। सुबह या शाम वॉक पर जाएं। इसके अलावा घर में भी खुद को एक्टिव रखें। फोन पर बात करते हुए वॉक करें और हर बार खाना खाने के बाद कुछ देर टहलें।