
Omega-3-fats2 Hindi
डायबिटीज़ के मरीज़ों के लिए हर तरह के फैट खराब नहीं होते। सैचुरेटेड फैट जैसे ट्रांस-फैट मधुमेह वालों की सेहत के लिए बहुत ज़्यादा नुकसान कर सकते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हेल्दी फैट्स भी ना खाए जाएं। यहां हम बता रहे हैं 5 फैट्स के बारे में जो डायबीटिक्स के लिए हैं बेहतरीन।