• हिंदी

दिल को स्वस्थ रखने सहित सूरजमुखी तेल के 7 फायदे

सूरजमुखी तेल से cancer और cataract जैसी समस्याओं से बचने में मदद मिलती है!

Written by Editorial Team | Updated : January 5, 2017 8:54 AM IST

1/8

Sunflowers Oil Benefits For Heart

खाना बनाने के लिए आप सरसों तेल या रिफाइंड का इस्तेमाल करते होंगे। क्या आपने कभी सूरजमुखी तेल का उपयोग किया है? इसमें स्वस्थ वसा होता है और ये विटामिन ए व डी का अच्छा स्रोत है। इससे दिल को स्वस्थ रखने और इम्युनिटी सिस्टम मज़बूत बनाने में मदद मिलती है। इसके अन्य स्वास्थ्य लाभ जानने के लिए अगले स्लाइड पर क्लिक करें।

2/8

Sunflower Oil Benefits

दिल को स्वस्थ रखता है- इसमें ओमेगा -3 फैटी एसिड, ओमेगा -6 फैटी एसिड और विटामिन ई होता है, जो रक्त में कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करता है और दिल के कामकाज में सुधार करता है।  Also Read - Hair Wash at Night: क्या वाकई रात में बाल धोने से होता है नुकसान? देखें ये वीडियो

3/8

Sunflowers For Beauty

उम्र बढ़ने के प्रक्रिया को धीमा करता है- विटामिन ई त्वचा को नुकसान से बचाता है और उसे जवां रखने में सहायक है। फाइटोकेमिकल्स से त्वचा के घाव भरने की प्रक्रिया को तेज करने में मदद मिलती है। त्वचा को स्वस्थ रखने के लिए आप सोने से पहले इसे चेहरे पर लगा सकते हैं।

4/8

Sonam-kapoor Beauty

बालों के लिए अच्छा- इसे बालों में लगाने से बाल सॉफ्ट बनते हैं और घुंघराले बालों से मुक्ति मिलती है। इसमें मौजूद गामा अल्फा-लिनोलेनिक एसिड से बालों को पतला होने से रोकने में मदद मिलती है।  Also Read - Hormones Boost Drinks: ये हेल्दी ड्रिंक्स करेंगे आपके हार्मोन्स को बैलेंस, Watch Video

5/8

Cancer Sunflowers

कैंसर से बचाने में सहायक- इसमें उच्च मात्रा में फाइटोकेमिकल्स होते हैं, जिस वजह से ये कैंसर के खिलाफ एक सुरक्षात्मक प्रभाव डालता है। विटामिन ई और एंटीऑक्सीडेंट शरीर में मौजूद टोक्सिन और फ्री रैडिकल के हानिकारक प्रभाव को बेअसर करते हैं।

6/8

Immunity System Sunflowers

इम्युनिटी बढ़ाता है- ये तेल ना केवल आपकी त्वचा झिल्ली को मजबूत करता है बल्कि आपके इम्यून फंक्शन को भी बढ़ाता है और आपको इन्फेक्शन से दूर रखता है।  Also Read - बजट में स्कूली बच्चियों को सर्विकल कैंसर वैक्सीन लगवाने पर जोर, एक्सपर्ट से समझें टीनएज में HPV वैक्सीन लगवाना क्यों है बेस्ट

7/8

Keep-you-reyes-healthy-

मोतियाबिंद रोकता है- ये विटामिन ए का अच्छा स्रोत है, जिससे आपको मोतियाबिंद जैसी आंखों की समस्या से बचने में मदद मिलती है।

8/8

Protein-deficiency From Sunflowers

प्रोटीन का अच्छा स्रोत- ये प्रोटीन का अच्छा स्रोत है, जिससे टिश्यू रिपेयर करने और एंजाइमों व हार्मोन का उत्पादन बढ़ाने में मदद मिलती है।  Also Read - सर्दियों में हार्ट को स्वस्थ रखने के लिए क्या करना चाहिए? स्पेशलिस्ट से जानिए टिप्स