• हिंदी

आप नहीं जानते होंगे इन 5 कारणों से भी होता है पैरालायसिस

पैरालायसिस इन बीमारियों के कारण भी हो सकता है।

Written by Editorial Team | Updated : January 5, 2017 8:50 AM IST

1/6

Paralysis 1

पैरालायसिस यानी लकवा मारने पर शरीर की मांसपेशियां काम करना बंद कर देती हैं। मांसपेशियों की कमज़ोरी, ज़हर फैलना, इंफेक्शन या कोई एक्सीडेंट अमूमन इसका कारण माने जाते हैं, लेकिन इनके अलावा भी कुछ ऐसी चिकित्सीय स्थिति हैं जब पैरालायसिस हो जाता है।

2/6

Paralysis 2

सेरेब्रल पाल्सी - प्रमस्तिष्क पक्षाघात या सेरेब्रल पाल्सी एक तंत्रिका संबंधी स्थिति है जब बच्चा अपने मूवमेंट को संभाल नहीं पाता। स्पैस्टिक क्वाड्रप्लीजिआ सेरेब्रल पाल्सी का जटिल और गहन रूप है जिसमें बच्चे की मांसपेशियों में बहुत अधिक जकड़न होती है और पूरा शरीर पैरालायसिस हो जाता है। Also Read - सिर्फ मिठाइयों से नहीं बल्कि इन चीजों से भी होती है दांतों में कैविटी, जानिए ओरल हेल्थ से जुड़े 7 बड़े मिथक

3/6

Paralysis 3

लाइम डिज़ीज़ – ये बीमारी इन्फेक्टिड टिक (मकड़ी जैसा कीड़ा) से फैलती है। ये छोटे कीड़े स्तनपान के दौरान बैक्टीरिया रिलीज़ करता है जो इंसान के खून में चला जाए तो उसकी तंत्रिका को नुकसान पहुंचता है। इससे अस्थायी पैरालायसिस हो जाता है।

4/6

Paralysis 4

कैंसर – जब किसी को ब्रेन ट्यूमर होता है, तो इसमें शरीर का एक हिस्सा पैरालाइज़ होने का ख़तरा बढ़ जाता है। इसके अलावा, जब कैंसर किसी दूसरे अंग से मस्तिष्क या स्पाइनल कॉर्ड तक पहुंचता है तो भी पैरालायसिस हो सकता है। Also Read - इस 1 हरी चटनी से जोड़ों के कोने-कोने से खींचकर बाहर निकालें हाई यूरिक एसिड, दर्द और सूजन से भी मिलेगा आराम 

5/6

Paralysis 6

मोटर न्यूरॉन डिज़ीज़ – ये एक ऐसी बीमारी है जिसमें मस्तिष्क और स्पाइन की नर्व्स एक वक्त के बाद काम करना बंद कर देती हैं, इससे मसल्स की मूवमेंट्स पर असर पड़ता है। इससे पूरे शरीर में पैरालायसिस हो सकता है।

6/6

Paralysis 7

माइलोमिनिंगोसियो (Myelomeningocele) – ये एक जन्मजात बीमारी है जिसमें मरीज़ का तंत्रिका तंत्र और मेरुदंड का विकास नहीं होता। इस स्थिति में तंत्रिका तंत्र प्रभावित होता है जिससे कि आंशिक या पूर्ण पैरालायसिस हो सकता है। Also Read - कच्चा पनीर खाने वाले हो जाएं सतर्क, सेहत को पहुंचा सकता है ये 5 नुकसान