
फैटी लिवर डिजीज को ठीक करने के उपाय - Fatty Liver Treatment In Hindi
फैटी लिवर डिजीज आज के समय में काफी आम हो गई है। यह वह स्थिति होती है जिसमें लिवर में फैट (वसा) इकट्ठा हो जाता है। अगर इसका उपचार नहीं किया जाता है तो लिवर डैमेज भी हो सकता है। यह बीमारी अधिकतर लाइफ़स्टाइल और डाइट के कारण ही होती है। इस बीमारी के कारण अन्य बीमारियां भी हो सकती हैं जैसे मोटापा और टाइप-2 डायबिटीज आदि। ऐसे में इसे मैनेज करना बहुत ज्यादा जरूरी हो जाता है। कुछ डाइट और लाइफस्टाइल टिप्स के द्वारा इस बीमारी को ठीक किया जा सकता है। एक्सपर्ट के मुताबिक, शराब न पीने के बावजूद भी लिवर से जुड़ी बीमारियां हो जाती हैं। इन्हें हम लाइफस्टाइल से जुड़ी टिप्स का पालन करके ठीक कर सकते हैं।