• हिंदी

विश्व पर्यावरण दिवस 2018: आसान टिप्स जिनसे घर के कामों में बच सकता है पानी

पर्यावरण को बचाना हम सबकी ज़िम्मेदारी है और इसको संरक्षित करने के लिए हमें प्रयास करने होंगे।

Written by Sadhna Tiwari | Published : June 4, 2018 6:51 PM IST

1/7

Save Water

5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। इस बार इसकी थीम है, 'प्रदूषण के खिलाफ आवाज़, ग्रीन एनर्जी की ओर कदम'। पर्यावरण को बचाना हम सबकी ज़िम्मेदारी है और इसीलिए पेड़-पौधे, जंगल, जीव-जंतु और जल, इन सबको संरक्षित करने के लिए हमें प्रयास करने होंगे। नदियों और जलाशयों के प्रदूषण को कम करने के लिए जहां व्यापक स्तर पर कार्यक्रम चल रहे हैं। वहीं हम अपने रोज़मर्रा के छोटे-मोटे कामों में थोड़े-से बदलाव करके पानी बचा सकते हैं। ये रही कुछ टिप्स जो पानी बचाने में करेंगी आपकी मदद।

2/7

शॉवर लेने की बजाय, बाल्टी में पानी भरें और फिर नहाएं। ऐसा करके आप बहुत सारा पानी बेकार बहने से बचा सकते हैं। Also Read - एड़ी के दर्द से हैं परेशान, तो इन 5 घरेलू उपायों की मदद से जल्द मिलेगी समस्या से निजात

3/7

Brushing

शेविंग या दांतों को ब्रश करते हुए पानी का नल खुला न छोड़ें, एक गिलास या जग में पानी भरकर अपने पास रखें और ज़रूरत पड़ने पर उसे नल के पानी से दोबारा भरें। ऐसा करके आप पानी बर्बाद होने से बचा सकते हैं।

5/7

ऐसा टॉयलेट फ्लश लगाएं जिसमें कम और अधिक पानी के इस्तेमाल की अलग-अलग सेटिंग्स हों।

6/7

Tap-water

घर और बगीचे के सभी नल अच्छी तरह बंद करें। अगर कई नल टपक रहा हो तो उसे ठीक कराएं। जब तक नल ठीक ना हो आप नल के नीचे एक बाल्टी रख सकते हैं। बूंद-बूंद टपकते नल से भी कुछ घंटों बाद बाल्टी भर जाती है।  Also Read - World Oral Health Day 2024: दांतों में इन 5 कारणों से बच्चों के दांतों में लगने लगते हैं कीड़े, जाने कैसे करें बचाव

7/7

Washing Clothes

कपड़े धोने के बाद साबुन वाले पानी से घर और बाथरूम की साफ-सफाई की जा सकती है।