• हिंदी

देश में आने वाली है कोरोना की तीसरी लहर! जानें ये लहर कितनी होगी खतरनाक, क्या होंगे लक्षण, किस उम्र के लोग होंगे ज्यादा प्रभावित

Coronavirus Third Wave Symptoms: भारत में अभी कोरोनावायरस की दूसरी लहर का कहर बरकरार है, तो वहीं तीसरी लहर की भी चेतावनी केंद्र सरकार के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार के. विजय राघवन ने दी है। जानें, तीसरी लहर कब आ सकती है, क्या होंगे इसके परिणाम, किस उम्र के लोग होंगे सबसे ज्यादा प्रभावित और इसके लक्षण.....

Written by Anshumala | Updated : May 6, 2021 11:49 PM IST

1/5

देश में कोरोना की तीसरी लहर कितनी घातक होगी?

Coronavirus Third Wave in India: भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus in India) कोहराम मचाए हुए है। प्रतिदिन 4 लाख से ऊपर नए मामले दर्द हो रहे हैं। कोरोनावायरस की दूसरी लहर एक तरफ जहां जारी है, तो वहीं देश में तीसरी लहर आने की भी चेतावनी दी जाने लगी है। बताया जा रहा है कि देश में कोरोना की तीसरी लहर सितंबर तक आ सकती है। तीसरी लहर की चेतावनी दी है केंद्र सरकार के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार के. विजय राघवन ने। राघवन ने कहा है कि वायरस बहुत तेजी से फैल रहा है, जिसके कारण तीसरी लहर (Coronavirus Third Wave in India in Hindi) भी आ सकती है। हालांकि, यह कहना अभी स्पष्ट नहीं है कि तीसरी लहर कब और किस लेवल पर खतरनाक (coronavirus third wave symptoms and effects) होगी। ऐसे में अभी से ही इससे लड़ने की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। वैक्सीनेशन कार्यक्रम जारी रखनी होगी।

2/5

कोरोना की तीसरी लहर कितनी होगी खतरनाक? (coronavirus Third Wave Symptoms And Effects)

जहां भारत के लोग दूसरी लहर से इतने डरे हुए हैं, तो वहीं तीसरी लहर की चेतावनी सुनकर लोगों के मन में और भी ज्यादा डर बैठ गया है। तीसरी लहर आई तो इसे रोकना होगा मुश्किल, ऐसे में अभी से ही इससे लड़ने के लिए अभी से ही सभी को कमर कस लेनी होगी। सारे इंतजाम पुख्ता करने होंगे वरना इसके लक्षण कैसे होंगे, इसका असर लोगों पर क्या होगा, इसे रोक पाना बेहद मुश्किल हो सकता है।  Also Read - Kidney Stone in Kids: बच्चों में किडनी स्टोन 3 बड़े लक्षण, डॉक्टर की इस बात को ना करें नजरअंदाज

3/5

सितंबर महीने में आएगी कोरोना की तीसरी लहर? (Corona 3rd Wave In India)

फिलहाल अनुमान ये लगाया जा रहा है कि यदि दूसरी लहर से स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो सितंबर तक तीसरी लहर की मार झेलनी पड़ सकती है। हालांकि, इस बारे में अभी कुछ साफ नहीं हुआ है कि तीसरी लहर का पीक क्या होगा, किस वर्ग, उम्र के लोगों को अधिक प्रभावित करेगा, दूसरी लहर के म्यूटेशन के मुकाबले तीसरी लहर का कोविड म्यूटेशन कितना खतरनाक हो सकता है, ये सभी बातें काफी महत्वपूर्ण हैं।

4/5

कोरोना की तीसरी लहर, दूसरी लहर से 8 गुना होगी खतरनाक (coronavirus Third Wave Effects In Hindi)

देश में पिछले साल कोरोना की पहली लहर उतनी अधिक घातक नहीं थी, जितनी की दूसरी लहर है। दूसरी लहर पांच गुना अधिक घातक साबित हुई है। इस बार युवा और बच्चे भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। लोगों में अलग-अलग लक्षण दिख रहे हैं। फेफड़ों में संक्रमण, सांस लेने की समस्या, निमोनिया आदि से लोग अधिक ग्रस्त हो रहे हैं। ऐसे में एक्सपर्ट्स को लग रहा है कि जो हालात अभी हैं देश में, वो एक-दो महीने में सुधरे नहीं, तो तीसरी लहर (Corona 3rd Wave) 8 से 10 गुना खतरनाक और तेजी से हमला करने वाली हो सकती है।  Also Read - मेटाबॉलिज्म क्या है? शरीर की मेटाबॉलिक रेट स्लो होने के नुकसान क्या हैं?

5/5

तीसरी लहर में कोरोना के लक्षण क्या होंगे? (coronavirus Third Wave Symptoms In Hindi)

इस बार कोरोना के लक्षण 3 से 4 दिनों में ही वायरस से संक्रमित होने के बाद नजर आ रहे हैं। पहली लहर में लक्षण 6-7 दिनों के अंदर नजर आते थे, जो बेहद सामान्य जैसे खांसी, बुखार, गले में खराश थे। लगभग हर मरीज में ये ही कॉमन लक्षण थे, लेकिन दूसरी लहर में ऐसा नहीं है। दूसरी लहर में फेफड़ों में संक्रमण, निमोनिया, सांस लेने में समस्या तीन-चार दिनों में ही हो जा रहे हैं। लोगों के फेफड़े 70 से 90 फीसदी संक्रमित हो रहे हैं। ऐसे में एक्सपर्ट्स ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि तीसरी लहर में हो सकता है कोरोना से संक्रमित होते ही सीधा वायरस फेफड़ों को ही प्रभावित करेगा। संभवत: शरीर के दूसरे अंग भी हो सकते हैं प्रभावित। यह भी आशंका जाहिर की जा रही है कि बच्चों के लिए भी कोरोना की तीसरी लहर खतरनाक साबित हो सकती है।