Coronavirus symptoms related to food and eating habits
Food Related Corona Symptoms: कोरोनावायरस (COVID-19) के कारण अब तक कई शारीरिक समस्याएं इस वायरस से ठीक हो चुके लोगों में नजर आ चुकी हैं। साथ ही जब से कोरोना शुरू हुआ है, तब से इसके कई लक्षण (Coronavirus symptoms in Hindi) भी लोगों में नजर आ चुके हैं, जिसमें विशिष्ट लक्षण सूखी खांसी (Dry Cough), बुखार, गले में खराश, ठंड लगना, स्वाद-सुगंध का खोना, सिरदर्द, डायरिया, पेट दर्द आदि के अलावा रेस्पिरेटरी संबंधित समस्याएं मुख्य हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि कोरोना संक्रमण (COVID Infection) आपके डायट और खाने की आदतों को भी प्रभावित कर सकता है? जी हां, कुछ कोरोना संक्रमित लोगों में खाद्य पदार्थों के सेवन के बाद कई समस्याएं (Coronavirus symptoms related to food and eating habits) नजर आई हैं। कहने का तात्पर्य ये है कि कोरोना रोगियों में कुछ फूड्स से संबंधित कोरोना लक्षण (Food related corona symptoms) नजर आए हैं, जिनके बारे में हम आपको बता रहे हैं...