• हिंदी

Tips to prevent Coronavirus: कोरोना वायरस के खतरे से खुद को सुरक्षित रखने के लिए फॉलों के ये 5 बेसिक हाइजिन टिप्स

Coronavirus Symptoms and treatment Coronavirus Prevention and risks: चीन के वुहान में सीफूड होलसेल मार्केट से शुरु हुए इस संक्रमण ने दुनियाभर के हर हिस्से में लोगों को प्रभावित किया है। जहां, मेडिकल एक्सपर्ट्स इसके इलाज के लिए लगातार खोज में लगे हैं वहीं, कुछ बेसिक हाइजिन टिप्स और एहतियात बरतने से इसके खतरे को कम करने में सहायता हो सकती है।

Written by Sadhna Tiwari | Updated : March 15, 2020 11:10 AM IST

1/6

Coronavirus-update

Tips to prevent Coronavirus: कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार दुनिया के लगभग 70 देशों में कोरोना वायरस के मामले पाए गए हैं। तो वहीं, चीन में कोरोना वायरस की चपेट में आने से साढ़े 3 हजार से अधिक लोगों की मृत्यु हो गयी है। वहीं भारत में कोरोना वायरस के 40 से अधिक मामले पाए गए हैं। चीन के वुहान में सीफूड होलसेल मार्केट से शुरु हुए इस संक्रमण ने दुनियाभर के हर हिस्से में लोगों को प्रभावित किया है। जहां, मेडिकल एक्सपर्ट्स इसके इलाज के लिए लगातार खोज(Coronavirus Prevention and risks)में लगे हैं वहीं, कुछ बेसिक हाइजिन टिप्स और एहतियात बरतने से इसके खतरे को कम करने (Tips to prevent Coronavirus in hindi) में सहायता हो सकती है।

2/6

Touching-face-1

बार-बार ना छूएं चेहरा: कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए इस बात का ख्याल रखें कि, बार-बार अपने चेहरे को छूने से बचें। अपने चेहरे, नाक और आंखों को टच ना करें। हो सकता है कि आपके हाथों पर किसी के साथ हाथ मिलाने या दूसरे संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आने से इंफेक्शन वाले वायरस मौजूद हो सकता है। जो, हाथ से चेहरे को छूने से फैल सकता है। Also Read - नमक वाली चीजों को खाने का मन बार-बार करे तो हो जाएं सावधान, जानिए क्यों होती है ज्यादा नमक खाने की इच्छा

3/6

Having a dog can help lower blood pressure, health benefits of having a pet at home

4/6

Namastey

करें सलाम और नमस्ते: किसी से मुलाकात के दौरान किसी भी शारीरिक सम्पर्क से परहेज करें। हाथ मिलाने से परहेज करें। इसकी बजाय सलाम और नमस्ते करें। (Coronavirus Symptoms and treatment) Also Read - अंडे की जर्दी खानी चाहिए या नहीं? ये रहा जवाब

5/6

Washing-hands

हाथ धोते रहें: लगातार हाथ धोते रहें। साफ-सफाई का ख्याल रखें। खाना खाने या किसी चीज़ को छूने के बाद अगर हाथ गंदे नहीं दिखें, फिर भी हाथ धोएं। धोने के बाद हो सके तो टिशू का प्रयोग करें। (washing hands to prevent coronavirus)

6/6

Cold And Cough Remedies

Treats infections in the respiratory tract: Tulsi contains phytochemicals, bioflavonols and anti-oxidants compounds, such as rosmarinic acid. This last one is a very good anti-microbial agent for treating infections in the respiratory tract. Tulsi is an excellent remedy for cough.  Also Read - केरल में फैला चिकनपॉक्स, 6 हजार मामले आए सामने, बच्चों को चिकनपॉक्स से सुरक्षित रखने के लिए जरूर अपनाएं ये सेफ्टी टिप्स