
ऐसे पकाएं खाना दिल रहेगा हेल्दी
Healthy Cooking Tips For Heart Health: हार्ट डिजिज से बचने के लिए हेल्दी डाइट लेना महत्वपूर्ण बताया जाता है क्योंकि फलों, सब्जियों और साबुत अनाजों में ऐसे कई तत्व होते हैं जो हार्ट हेल्थ को बेहतर बनाते हैं। गहरे रंग की सब्जियों और फलों, मोटे अनाज, दालें और बींस में ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो हार्ट अटैक और स्ट्रोक का रिस्क कम करती हैं। हेल्दी डाइट खाने के साथ-साथ सही तरीके से खाना पकाना और खाना भी महत्वपूर्ण है। एक्सपर्ट्स के अनुसार,हर प्रकार के कूकिंग मेथड के अपने फायदे और नियम हैं लेकिन, हार्ट हेल्थ पर इसके प्रभाव भी अलग-अलग पड़ते हैं। वहीं खाना बनाते समय की जाने वाली कई गलतियां भी हार्ट हेल्थ को नुकसान पहुंचाता है। यहां पढ़ें हार्ट हेल्थ के लिए फायदेमंद कूकिंग टिप्स (Healthy Cooking Tips For Heart Health In Hindi) के बारे में-