Sign In
  • हिंदी

डायबिटीज में ना करें ये 4 गलतियां, शूट अप नहीं होगा शुगर लेवल, आराम से मैनेज होगी बीमारी

कई बार डायबिटीज में लोग कई ऐसी गलतियां कर जाते हैं जिसकी वजह से उनका ब्लड शुगर लेवल बहुत अधिक बढ़ जाता है। यहां पढ़ें कुछ ऐसी ही कॉमन मिस्टेक्स के बारे में।

Written by Sadhna Tiwari | Updated : February 5, 2023 6:28 PM IST

1/5

शुगर लेवल बढ़ा सकती हैं ये गलतियां

Common mistakes made by Diabetes Patients: डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जो पूरी जिंदगी पीछा नहीं छोड़ती और इसीलिए, डायबिटीज से बचने के लिए सभी तरह से प्रयास करने की कोशिश करने की सलाह दी जाती है। वही, जिन लोगों को डायबिटीज की बीमारी जिन लोगों को हो चुकी है उन्हें भी अपना बहुत ज्यादा ख्याल रखना पड़ता है। डायिबिटीज में डाइट से लेकर फिजिकल एक्टिविटीज से जुड़ी कई सावधानियां बरतनी पड़ती है। वहीं, कई बार डायबिटीज में लोग कई ऐसी गलतियां कर जाते हैं जिसकी वजह से उनका ब्लड शुगर लेवल बहुत अधिक बढ़ जाता है। यहां पढ़ें कुछ ऐसी ही कॉमन मिस्टेक्स के बारे में जो डायबिटीज के मरीज अक्सर दोहराते हैं। ( Common mistakes made by Diabetes Patients in Hindi)

2/5

भूखे रहना

डायबिटीज में हर 2 घंटे बाद कुछ ना कुछ खाने की सलाह दी जाती है। लेकिन, कई बार लोग वजन बढ़ने के डर या अन्य किसी कारण से खाना नहीं खाते। लेकिन, इस तरह से भूखे रहने या मील स्किप करने से आपकी समस्या और गम्भीर हो सकती है।  Also Read - Parineeti Chopra का ज्यादा वजन के लिए कभी उड़ाया जाता था मजाक, ऐसे बनी फिट और स्लीम

3/5

समय पर दवा ना खाना

जैसा कि ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल में रखने के लिए डायबिटीज के मरीजों को कुछ दवाएं खाने की जरूरत पड़ सकती है। लेकिन, कई बार लोग दवाओं का सेवन करने से जुड़ी कई गलतियां भी करते हैं जिसकी वजह से उन्हें नुकसान भी होता है। जैसे कभी दवाएं खाना या कभी कम या ज्यादा खुराक में दवा लेना या समय पर दवा ना लेना। इस तरह की गलतियां करने से ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल कर पाना मुश्किल हो जाता है और उन्हें नुकसान हो सकता है।

4/5

ब्लड शुगर चेक ना करना

यह एक ऐसी लापवाही है जो लोगों के लिए काफी नुकसानदायक साबित हो सकती है। ब्लड शुगर लेवल की नियमित जांच ना करने से उसमें होने वाले उतार-चढ़ाव का ट्रैक रख पाना मुश्किल हो जाता है और इस तरह उन्हें अपनी बीमारी के मैनेजमेंट में दिक्कत आ सकती है।  Also Read - Herbal Tea For Sugar Control: डायबिटीज है तो रोज पीएं ये 3 हेल्दी ड्रिंक्स, इंफेक्शन्स से रहेंगे सेफ, कमजोरी होगी दूर

5/5

सही तरीके से शुगर ना चेक करना

कई लोगों को घर पर ब्लड शुगर चेक करने में दिक्कतें आती हैं और इसीलिए उन्हें अपने शुगर लेवल का पता लगाने में काफी परेशानी भी होती है। दरअसल, बहुत से लोग ब्लड शुगर लेवल चेक करने की मशीन या ग्लूकोमीटर का सही इस्तेमाल नहीं जानते हैं यही उनकी परेशानी की वजह बनता है। इसीलिए, जब भी ग्लूकोमीटर का इस्तेमाल करें तो अपने हाथों को अच्छी तरफ साबुन पानी से साफ करें। उसके बाद ब्लड सैम्पल को टेस्ट स्ट्रिप पर रखें और थोड़ी देर इंतजार करें ताकि सही रीडिंग का पता चल सके।