
Beard-colour
दाढ़ी की ग्रोथ को हफ्तेभर में बढ़ाएगा कैस्टर ऑयल, बीयर्ड दिखेंगी हेवी और घनी
दाढ़ी की ग्रोथ को हफ्तेभर में बढ़ाएगा कैस्टर ऑयल, बीयर्ड दिखेंगी हेवी और घनी
1. कड़ी पत्ते का पानी बालों को काला करने में काफी मदद करता है। आप कड़ी पत्तों को थोड़े से पानी में उबाल लें। फिर इस पानी को ठंडा करके छानें और अब पिएं। ऐसा नियमित करने से फायदा होगा।
2. दो चम्मच प्याज का रस लें, इसमें पुदीने की पत्तियों को मिला लें। आधा कटोरी अरहर की दाल और आलू को पीसकर इन सभी का पेस्ट बना लें। अब इसे दाढ़ी के बालों में लगाएं, इससे फायदा होगा।
3. गाय के दूध से बने मक्खन को दाढ़ी के बालों पर रोज मालिश करें। इससे दाढ़ी का कालापन बना रहता है।
4. आधा कटोरी कच्चे पपीते को पीसकर इसमें चुटकी भर हल्दी और 1 चम्मच एलोवेरा का जूस मिला लें। अब इसे दाढ़ी पर लगाएं।
5. फिटकरी को पीसकर इसका पाउडर बना लें, इस पाउडर में गुलाब जल मिलाएं। अब इस पेस्ट को दाढ़ी पर लगाएं।
6. आंवले को हमेशा से बाल सफेद होने पर अबसे पहले याद किया जाता रहा है। आप लगातार 1 महीने तक आंवले का रस पीएं, इससे भी आपको फायदा मिलेगा।