• हिंदी

मसल्स से जुड़ी हैरान कर देने वाली 10 अनसुनी रोमांचक बातें

OMG!!! दिन में लंबे और रात में छोटे हो जाते हैं आप, जानिए क्यों?

Written by Editorial Team | Updated : January 5, 2017 8:56 AM IST

1/11

Amazing Facts About Muscles And Height

शरीर को आकार देने के लिए मसल्स का अहम रोल होता है। आपको जानकार हैरानी होगी कि उंगलियों में एक भी मसल नहीं होती है। मसल्स से जुड़े ऐसे कई रोचक तथ्य हैं, जिन्हें शायद आपने पहले सुना या पढ़ा हो। चलिए हम आपको बता रहे हैं। आखिरी वाला स्लाइड शो पढ़कर आपके होश फाख्ता हो जाएंगे।

2/11

Taller Amazing Facts About Muscles

आप रात की तुलना में सुबह एक सेंटीमीटर ज्यादा लंबे होते हैं। दरअसल दिनभर शारीरिक गतिविधि करने से मसल्स टिश्यू सिकुड़ जाते हैं, जिस वजह से आप रात को थोड़ा छोटे लगते हैं।  Also Read - Ramadan Baby Names: रमजान में रखें बच्चों के ये प्यारे नाम

3/11

Tongue Amazing Facts About Muscles

शरीर की सबसे मजबूत मसल जीभ होती है। आकार में छोटी दिखने वाली जीभ खाने, बात करने और निगलने का काम करती है, जिस वजह से इसकी एक्सरसाइज होती रहती है।

4/11

Walking Amazing Facts About Muscles

एक कदम चलने पर लगभग 200 मसल्स का इस्तेमाल होता है। यानि अगर आप रोजाना एक हजार कदम चलते हैं, तो मसल्स उससे ज्यादा काम करती हैं।  Also Read - पेट दर्द, कब्ज, ऐंठन से हैं परेशान तो खाएं ये सुपर पावरफुल जड़ी-बूटियां, मिनटों में दूर होंगी परेशानियां

5/11

Amazing Facts About Muscles

मसल्स के बारे में एक रोचक तथ्य ये है कि लगभग 85 फीसदी शरीर की गर्मी दबाव और आराम करने पर पैदा होती है। इसलिए ठंड लगने पर व्यक्ति कांपने लगता है।

7/11

Back Pain Amazing Facts About Muscles

कनेक्टिव टिश्यू की एक अत्यंत दुर्लभ बीमारी मसल्स और जॉइंट्स का सख्त होना है, जिसे स्टोन मैन सिंड्रोम कहा जाता है।

8/11

Fingers Amazing Facts About Muscles

आपको जानकार हैरानी होगी कि उंगलियों में कोई मसल्स नहीं होती है। ये लिंगामेंट्स, हड्डी और नस से मिलकर बनी होती हैं।  Also Read - क्या डायबिटीज में दही खानी चाहिए, जानें शुगर लेवल पर कैसा इम्पैक्ट डालता है दही

9/11

Periods Amazing Facts About Muscles

मेन्स्ट्रूअल क्रेम्प्स में आराम के लिए इबुप्रोफेन बेहतर दवा ममानी जाती है। क्योंकि ये दवा गर्भाशय की चिकनी मसल्स को तुरंत राहत पहुंचती है।

10/11

Sleeping Amazing Facts About Muscles

वर्कआउट का परिणाम आपके बेहतर तरीके से सोने पर ही नजर आता है। क्योंकि सोने से मसल्स बढ़ती और रिपेयर होती हैं। रात को मसल्स को आराम मिलने पर ब्लड सर्कुलेशन भी बढ़ता है।  Also Read - अपने बेटे को दें चांद से जुड़ा ये प्यारा सा नाम, देखिए पूरी लिस्ट

11/11

Watermelon Juice And Amazing Facts About Muscles

वर्कआउट से पहले एक गिलास तरबूज का रस पीने से मसल्स का दर्द कम हो जाता है। तरबूज में मौजूद एमिनो एसिड सिट्रलिन से मसल्स को आराम मिलता है।