
डिप्रेशन के कुछ शारीरिक लक्षण - Symptoms Of Depression In Hindi
डिप्रेशन (अवसाद) एक मानसिक डिसऑर्डर है जिसमें व्यक्ति के मन में काफी बुरे विचार आने लगते हैं और वह हर बात को नकारात्मकता से ही जोड़ता है। इस स्थिति में मरीज को कुछ भी अच्छा नहीं लगता है और वह मानसिक रूप से काफी परेशान होता है। कई बार तो इस स्थिति में खुदकुशी के ख्याल भी आने लगते हैं। इस स्थिति को मानसिक डिसऑर्डर माना जाता है, लेकिन अगर आप अंदर से खुश नहीं रहते हैं तो इसके लक्षण आपके शरीर में भी दिखने लग जाते हैं। आप बीमार रहने लग जायेंगे और आपकी स्किन भी पहले की तरह ग्लो नहीं करेगी। आप डिप्रेशन में हैं या नहीं इसे जानने के लिए कुछ शारीरिक लक्षणों को भी पहचान सकते हैं। इन लक्षणों के आधार पर आपको साइकोलॉजिस्ट से मदद लेनी चाहिए।