
जीभ पर ये लक्षण देते हैं HIV का संकेत!
HIV Signs on Tongue : एचआईवी (HIV in hindi) एक ऐसा संक्रमण है, जिसका इलाज उतना ही मुश्किल है जितना पानी के बगैर जीना। इस संक्रमण को नजरअंदाज करना आपके लिए जानलेवा साबित हो सकता है और ज्यादातर मरीजों को इस बात की जानकारी ही नहीं होती है कि उन्हें ये जानलेवा वायरस हुआ भी है। एचआईवी आपके शरीर को कई तरीकों से प्रभावित करता है लेकिन इसके लक्षणों को अक्सर लोग पहचान ही नहीं पाते हैं। हालांकि इस लेख हम आपको सिर्फ जीभ पर दिखाई देने वाले ऐसे लक्षणों के बारे में बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप बड़ी आसानी से एचआईवी (HIV Signs on Tongue in hindi) का पता लगा सकते हैं। इन लक्षणों के दिखाई देने पर आपको तुरंत डॉक्टर को दिखाने की जरूरत है। आइए जानते हैं जीभ पर दिखाई देने वाले एचआईवी के लक्षण।